News Flash 08

Japan Rocket Blast: लॉन्च होते ही जापान की रॉकेट में हुआ विस्फोट, देखें वीडियो…

नई दिल्ली, 13 मार्चः Japan Rocket Blast: जापान में पहली बार किसी निजी क्षेत्र की कंपनी ने रॉकेट बनाया। लेकिन जापान का पहला प्राइवेट कंपनी का रॉकेट लॉन्च होने के थोड़ी देर बाद ही विस्फोट से चकनाचूर हो गया। जापान में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी निजी कंपनी ने रॉकेट बनाया हो और उसे अंतरिक्ष की कक्षा में प्रक्षेपित किया हो, लेकिन प्रक्षेपित करने के थोड़ी ही देर बाद उसमें ब्लास्ट हो गया। 

जानकारी के अनुसार ऑनलाइन वीडियो में दिख रहा है कि ‘कैरोस’ नामक रॉकेट को मध्य जापान के वाकायामा प्रांत के अपतटीय क्षेत्र से प्रक्षेपित किया जाता है, लेकिन इसके उड़ान भरते ही कुछ सेकंड में विस्फोट हो जाता है। इलाके में धुएं का भारी गुबार देखा गया और कुछ जगहों पर आग की लपटें उठने लगीं। 

क्या आपने यह पढ़ा… RCB Qualify For WPL 2024: एलिस पैरी की आंधी में उड़ी मुंबई, आरसीबी ने किया क्वालिफाई

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें