israel attack

Israel: इजराइल और हमास के बीच तनाव बढ़ा, रोकेट हमले में 40 की मौत

हमास इजरायल (Israel) पर अभी तक करीब 200 रोकेट दाग चुका है।


अहमदाबाद, 12 मई: Israel: इजराइल और हमास के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों पक्षों के बीच हुए हमलों में अभी तक 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि 175 से अधिक लोग घायल हो गये है। हमास इजरायल पर अभी तक करीब 200 रोकेट दाग चुका है। वहीं इजराइन ने भी जवाबी कार्रवाई की है।

Whatsapp Join Banner Eng

यरुशलम की अल अक्सा मस्जिद पर जुमे की नमाज से शुरू हुआ संघर्ष अब इजरायल (Israel) और फलस्तीनियों के बीच युद्ध में तब्दील होता जा रहा है। दोनों तरफ से लगातार राकेट दागे जा रहे हैं। हमले में इजरायल में एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई है। इजराइली सेना के मुताबिक हमले में कम से कम 16 आतंकी मारे गये है। हमास ने इजरायल पर अब तक 200 रोकेट दागे है।

इस हमले में एक भारतीय महिला की मौत
हमास द्वारा दागे गये 200 रोकेट में इजरायल (Israel) में एक भारतीय महिला की भी मौत हो गई है। हमास का एकरोकेट इजरायल के शहर अश्कलोन में गिरा। इस हमले में केरल की एक युवती की मौत हो गई है।

Advertisement

यह भी पढ़े…..Maharashtra: महाराष्ट्र में अब ब्लैक फंगल बीमारी का कहर, अब तक आये इतने मामले

ADVT Dental Titanium