Gold

Today gold price: दीवाली से पहले सोने की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, यहां जानें लेेटेस्ट रेट…

Today gold price: 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 229 रुपये बढ़कर 51,875 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया

बिजनेस डेस्क, 06 अक्टूबरः Today gold price: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। इस सीजन में सोने और चांदी की खरीदारी जम कर की जाती है। लेकिन इस बीच सोने की कीमत में बढ़ोतरी होती दिख रही है। इस बार दिवाली पर सोना महंगा हो सकता है। हालाँकि एक्सपर्ट्स की मानें तो दीवाली पर गोल्ड की कीमत में गिरावट दिख सकती है। किंतु एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.44 फीसदी बढ़ा है। सोने के साथ ही चांदी में भी तेजी देखी जा रही है और यह वायदा बाजार में 1.24 फीसदी उछली है।

MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

Advertisement

आज सुबह एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:30 बजे 229 रुपये बढ़कर 51,875 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी का रेट 753 रुपये तेज होकर प्रति किलो 61,520 रुपये हो गया है। दरअसल, आज सोने का भाव 51,836 रुपये पर खुला, लेकिन कुछ समय बाद यह गिरकर 51,875 रुपये हो गया, जबकि चांदी में आज 61,100 से शुरू कारोबार की शुरुआत हुई।

जानिए अपने शहर के ताजा रेट्स

अगर आप भी सोने चांदी की कीमत जानना चाहते हैं तो आसानी से अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. WHO calls indian syrup dangerous: भारत में बनी इन 4 कफ सिरप को डब्ल्यूएचओ ने बताया जानलेवा? जानें क्या है पूरा मामला…

Hindi banner 02