Share market

Share market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर, इन शेयरों में देखी गई तेजी…

Share market: सेंसेक्स 421 अंक चढ़कर 60536 पर वहीं निफ्टी 126 अंक चढ़कर 18062 पर कारोबार कर रहा

बिजनेस डेस्क, 13 सितंबरः Share market: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बेहतर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बाजार खुलते ही निफ्टी 18 हजार अंकों के ऊपर कारोबार कर रहा है तो वहीं सेंसेक्स में करीब 400 से अधिक अंकों का उछाल आया है। फिलहाल सेंसेक्स 421 अंक चढ़कर 60536 पर वहीं निफ्टी 126 अंक चढ़कर 18062 पर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.12-1.01% की बढ़त के साथ देखा जा रहा है। बैंक निफ्टी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 40,733 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

प्रमुख शेयरों में बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, एसबीआई लाइफ, टाइटन, ग्रासिम और ब्रिटानिया 1.13-4.68 प्रतिशत के बीच मजबूत हुए। जबकि दिग्गज कंपनियों में सिप्ला, डिविस लैब और सन फार्मा में 0.08-0.67 फीसदी की गिरावट आई है।

मिडकैप शेयरों में एबीबी इंडिया, क्युमिन्स, ग्लैंड, एसीसी और आईडीबीआई बैंक 1.60-2.40 फीसदी के बीच चढ़े। जबकि बजाज होल्डिंग्स, केस्ट्रोल, सन टीवी नेटवर्क, आरबीएल बैंक और बेयर कॉर्पसाइंस 0.34-0.69 प्रतिशत गिरे।

स्मॉलकैप शेयरों में गुजरात अपोलो, मुथूट कैपिटल, वैलेंट ऑर्गेनिक, एक्सचेंजिंग सॉल्यूशंस और फिनोलेक्स केमिकल्स 5.74-19.98 फीसदी के बीच चढ़े। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में क्विक हिल टेक, पीसी ज्वैलर, संपदा स्फूर, संधि इंडस्ट्रीज और अनुपम केमिकल्स 3.02-5.89 फीसदी के बीच गिरे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Jignesh mevani attacked: कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी पर हुआ हमला? ट्वीट कर किया चौंकाने वाला खुलासा…

Hindi banner 02