Share Market

Share market: भारतीय शेयरबाजार मजबूती के साथ खुला, निफ्टी-सेंसेक्स हरे निशान पर…

Share market: सेंसेक्स 274 अंक बढ़कर 59962.76 पर वहीं निफ्टी 92 अंक की बढ़त के साथ 17891.55 पर कारोबार कर रहा

बिजनेस डेस्क, 09 सितंबरः Share market: वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद भारतीय बाजार की हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत शुरूआत हुई। आज शेयर बाजार ने कारोबार की शुरूआत होते ही सेंसेक्स 402 अंकों की बढ़त के साथ 60,090 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वहीं, निफ्टी 104 अंकों की मजबूती के साथ 17,902 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। हालांकि कुछ देर बाद सेंसेक्स में हल्की गिरावट आई और सेंसेक्स 60000 से नीचे उतर गया। फिलहाल सेंसेक्स 274 अंक बढ़कर 59962.76 पर कोराबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 92 अंक की बढ़त के साथ 17891.55 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले अमेरिका के बाजार गुरुवार को भारतीय उतार-चढ़ाव के बीच दिन की ऊंचाई पर बंद हुए। विस्तीय संस्थानों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कंपनियों में तेजी के दम पर डाऊ जोंस में 193 अंकों की तेजी आई।

Advertisement

नैस्डेक में 0.60% और एसएंडपी 500 में 0.66% की तेजी देखने को मिली। अंबूजा सीमेन्ट, एसीसी का ओपन आफर आज बंद होगा। अंबूजा सीमेन्ट में 51.63 करोड़ के शेयर के लिए निविदा मूल्य 385 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सेंसेक्‍स पिछले सत्र में 659 अंकों की जबरदस्‍त तेजी के साथ 59,688 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 174 अंक चढ़कर 17,799 पर पहुंच गया था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Pandit omprakash tiwari: मैं विजयी हुआ तो मुहल्ला क्लीनिक खुलवाऊंगाः पंडित ओमप्रकाश तिवारी

Hindi banner 02