Share Market 1

Share market: गिरावट के साथ कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Share market: आज सुबह मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में 500 अंकों की बड़ी गिरावट आई

बिजनेस डेस्क, 10 जूनः Share market: वैश्विक आर्थिक मंदी की खबरों के बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों (Share market) में बिकवाली देखने के बाद भारतीय बाजार भी सहमे नजर आए। कल भारतीय शेयर बाजार ने जो तेजी दिखाई थी, लेकिन आज सुबह खुलते ही मार्केट से वह तेजी हवा हो गई। सेंसेंक्स में 500 अंकों की बड़ी गिरावट आई है।

निफ्टी की बात करें तो यह भी 16,300 के नीचे चली गई है। फिलहाल सेंसेक्स 750.74 अंक अर्थात् 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 54,569.54 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 210.40 अंक अर्थात् 1.28 फीसदी टूटकर 16,267.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

सेक्टर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर में देखने को मिली है। यह 2 फीसदी से अधिक गिर चुका है। इसके बाद मेटल सेक्टर में भी काफी दबाव है और यह भी लगभग 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर भी इस बिकवाली से अछूते नहीं है. इनमें भी लगभग 1.5 फीसदी की गिरावट है।

क्या आपने यह पढ़ा… Abhyudaya writer award: हमीरपुर के आशीष बादल को मिला अभ्युदय लेखक सम्मान

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद अंत में हरे निशान पर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 428 अंक या 0.78 फीसदी की उछाल के साथ 55,320 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 122 अंक या 0.74 फीसदी की बढ़त लेते हुए 16,478 के स्तर पर बंद हुआ।

Hindi banner 02