Share Market

Share market: शेयर बाजार में तेजी, 773 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी भी हरे निशान पर

Share market: सेंसेक्स 1000 से अधिक अंकों के तेजी के साथ कारोबार कर रहा

बिजनेस डेस्क, 20 मईः Share market: भारतीय शेयर बाजार (Share market) में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को जोरदार तेजी का रुख देखने मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक ने बीते दिन की जोरदार गिरावट से उबरते हुए 773 अंक या 1.46 फीसदी चढकर 53,565 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 240 अंक या 1.52 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,050 के स्तर पर खुला। इस समय सेंसेक्स 1000 से अधिक अंकों के तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी 311 अंक के तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। शेयरबाजार में आज लगभग 1547 शेयरों में तेजी आई है, 257 शेयरों में गिरावट आई है और 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Raisins benefits: क्या आप नहीं खाते किशमिश…! आज से ही खाएं मिलेंगे यह 4 जबरदस्त फायदे

Advertisement

बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार खुलते ही औंधे मुंह गिर गया और दिनभर जोरदार गिरावट के साथ कारोबार किया। बीएसई का सेंसेक्स 1416 अंक या 2.61 फीसदी टूटकर 52,792 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 431 अंक या 2.65 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ 15,809 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को 6.7 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी।

Hindi banner 02