RBI

RBI monetary policy committee meeting: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति रेपो रेट में करेगी वृद्धि…! आज से शुरू हुई बैठक, पढ़ें…

RBI monetary policy committee meeting: जानकारों का मानना है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति एक बार फिर रेपो रेट में 35 से 50 बेसिस पॉइंट की वृद्धि कर सकती है

बिजनेस डेस्क, 03 अगस्तः RBI monetary policy committee meeting: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू हो गई है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिन की द्विमासिक बैठक तीन अगस्त से पांच अगस्त तक चलेगी। जानकारों का मानना है कि एमपीसी एक बार फिर नीतिगत दरों यानी रेपो रेट में 35-50 बेसिस पॉइंट की वृद्धि कर सकती है।

इससे पहले मई और जून में रेपो रेट में कुल 90 बेसिस पॉइंट (0.90 फीसदी) की वृद्धि की गई थी। मई में रेपो रेट में हुई वृद्धि असामयिक थी और इसे महंगाई को काबू में लाने के लिए आरबीआई द्वारा अचानक उठाए गए कदम के रूप में देखा गया था।

रेपो रेट में वृद्धि का दंश आम नागरिकों को झेलना पड़ा। बैंकों ने बगैर किसी देरी के ब्याज दरों में वृद्धि करना शुरू कर दिया। कई बैंकों ने पिछले 3 महीने में 5-6 बार ब्याज दरों में वृद्धि की है। इससे होम, कार व पर्सनल लोन समेत अन्य सभी तरह के ऋण महंगे हो गए हैं। अब अगर इस बार एमपीसी अनुमानों के अनुरूप रेट्स बढ़ाता है तो एक बार फिर आम नागरिकों की जेब पर बोझ बढ़ना तय है।

अगर रेपो रेट में वृद्धि होती है तो होम लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए उसका टेन्योर या ईएमआई बढ़ सकती हैं। आमतौर नीतिगत दरों में वृद्धि के बैंक होम लोम का टेन्योर बढ़ा देते हैं ताकि ईएमआई पहले की ही तरह बनी रहे। हालांकि, टेन्योर बढ़ने से अंतत: आपका लोन महंगा हो जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ahmedabad division trains restored: 28 अगस्त तक हर शनिवार-रविवार को रद्द की गयी अहमदाबाद मंडल की यह ट्रेनें बहाल, जानें…

Hindi banner 02