Nirmala sitharaman image

Income Tax e Filing: नए ई-फाइलिंग पोर्टल की गड़बड़ियों को लेकर वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के सीईओ को किया तलब

Income Tax e Filing: वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के एमडी और सीईओ सलिल पारेख को तलब किया हैं

नई दिल्ली, 22 अगस्तः Income Tax e Filing: काफी वक्त से नए आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल में तकनीकी खामियां देखने को मिल रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इन तकनीकी खामियां को दूर करने के लिए निर्देश इंफोसिस को दिए गए हैं लेकिन इसके बावजूद इन्हें दूर नहीं किया जा सका हैं। अब वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के एमडी और सीईओ सलिल पारेख को तलब किया हैं।

Income Tax e Filing: जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के एमडी और सीईओ सलिल पारेख को 23 अगस्त को तलब किया हैं। जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को यह बताएंगे कि नए ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च होने के 2.5 महीने बाद भी पोर्टल में गड़बड़ियों का समाधान क्यों नहीं किया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. संस्कृत है जीवन-संजीवनी !

इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह इस विषय पर इंफोसिस को लगातार ध्यान दिला रही हैं। उन्होंने कहा था मैं इंफोसिस को इस बारे में लगातार ध्यान दिला रही हूं, और नंदन नीलेकणि मुझे आश्वासन के संदेश भेज रहे हैं कि वे अगले कुछ दिनों में समस्याओं को काफी हद तक सुलझा लेगें।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें