fact check 600x337 1

Viral Such: जानें आधार कार्ड से 1 प्रतिशत ब्याज पर लोन के बात की सच्चाई

Viral Such: हर कोई एक प्रतिशत ब्याज दर देखकर जरूरत नहीं रहने पर भी लोन लेना चाहेगा

अहमदाबाद, 03 अगस्तः Viral Such: अगर आपसे यह कहा जाए कि सरकार सिर्फ 1 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दे रही है तो आप क्या करेंगे। आप लोन लेने की जरूर कोशिश करेंगे, हर कोई एक प्रतिशत ब्याज दर देखकर जरूरत नहीं रहने पर भी लोन लेना चाहेगा। ऐसे मैसेज कुछ लोगों के मोबाइल पर आ रहे हैं।

अब आइए आपको पूरी बात बताते हैं। दरअसल व्हाट्सऐप पर साझा किए जा रहे एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड के माध्यम से 1 प्रतिशत ब्याज पर लोन मिल रहा हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. Surbhi Chandana: टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने शेयर की बिकिनी फोटोज, देंखे तस्वीरें

वायरल व्हाट्सऐप मैसेज में लिखा है कि प्रधानमंत्री योजना आधार कार्ड से लोन 1 प्रतिशत ब्याज, 50 प्रतिशत की छूट। यह मैसेज बिल्कुल फर्जी है और लोगों को गुमराह करने वाला हैं। पीआईबी फैक्ट चेक ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी पड़ताल की। जांच के बाद एजेंसी ने इस दावे को फर्जी करार दिया हैं।  पीआईबी ने कहा कि आधार कार्ड से लोन मिलने का दावा करती यह प्रधानमंत्री योजना बिल्कुल फर्जी हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें