Farmer protest

Farmer protest: गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने हटाये बैरिकेड्स, जानें क्या बोले टिकैत

Farmer protest: रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में जाएंगे: राकेश टिकैत

नई दिल्ली, 29 अक्टूबरः Farmer protest: केंद्र सरकार द्वारा लाये गये तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के इस आंदोलन के मद्देनजर पुलिस भी काफी चौकन्ना हैं। इसके मद्देनजर पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगा दिए थे।

आज 11 महीने बाद दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेड्स हटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सरकार की तरफ से आदेश है इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई बेरिकेडिंग आज हटाई जा रही हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Night curfew new guidelines: राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के समय में किया बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

इस पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम ने कहा था कि किसान कहीं पर भी अपनी फसल बेच सकते हैं। रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं। सड़क जाम करना हमारे विरोध का हिस्सा नहीं हैं। हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे।

Whatsapp Join Banner Eng