Mega diwali camp: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 07 दिवसीय मेगा दीपावली कैम्प का हुआ शुभारंभ

Mega diwali camp: आम जनता को वी डी ए की संपत्ति खरीदने और रजिस्ट्री कराने का मिलेगा विशेष अवसर

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 29 अक्टूबर: Mega diwali camp: वाराणसी विकल्प प्राधिकरण ने धनतेरस एवं दीपावली त्योहारों के मद्देनज़र आम जनमानस को सम्पत्तियों को खरीदने एवं रजिस्ट्री कराने का विशेष अवसर प्रदान किया है। प्राधिकरण द्वारा दोनों महत्वपूर्ण त्योहारों पर संपत्ति प्राप्त करने हेतु 02 नवम्बर तक विशेष 7 दिवसीय मेगा दीपावली कैम्प का उद्घाटन उपाध्यक्ष ईशा द्वारा किया गया।

Mega diwali camp: इस विशेष कैम्प मे आम जनमानस को एक ही स्थान पर विभिन्न सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। इस सम्बन्ध मे ईशा ने बताया कि प्राधिकरण की समस्त अविक्रित सम्पत्तियों (आवासीय भूखंड, आवास एवं व्यावसायिक) को 07 दिवसीय ई-नीलामी के माध्यम से खरीदने की सुविधा दी जा रही है।

सम्पूर्ण कैंप दिवसों में ई-नीलामी पोर्टल को संपत्ति खरीदने हेतु इच्छुक आवेदकों के आवेदन एवं चल रही नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु ईएमडी धनराशि नीलामी अवधि में जमा करने की सुविधा हेतु सॉफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन किए गए है, जिससे इच्छुक आवेदक लाइव चल रही नीलामी में कभी भी ईएमडी धनराशि का भुगतान करते हुए प्रतिभाग कर सकता है।

Mega diwali camp 1

आम-जनमानस के लिये प्रक्रिया को सरलीकृत करने के उद्देश्य से अग्रणी बैंको द्वारा प्राधिकरण परिसर में कैंप स्थल पर स्टाल लगाया जा रहा है। विक्रय की जा चुकी संपत्तियाँ जिनमें पूर्ण भुगतान किया जा चुका है, को रजिस्ट्री करने की विशेष सुविधा प्रदान कि जा रही है रजिस्ट्री कार्य को सुचारुबद्ध करने के लिये प्राधिकरण के रजिस्ट्री प्रक्रिया से संबन्धित समस्त अनुभागों यथा संपत्ति, नियोजन, निर्माण एवं लेखा अनुभाग के कार्मिक सम्पूर्ण सूचनाओं एवं अभिलेखों के साथ कैंप में उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त निबंधन कार्यालय को कैंप में रजिस्ट्री संपादित करने हेतु अधिकृत कार्मिकों की उपस्थित रहने हेतु पत्राचार किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Farmer protest: गाजीपुर बॉर्डर से पुलिस ने हटाये बैरिकेड्स, जानें क्या बोले टिकैत

आपने बताया कि पूर्व में विक्रय की गयी सम्पत्तियों की अवशेष धनराशि को भुगतान करने की सुविधा भी इसलिए कैंप मे दिया जा रहा है। विशेष कैंप में प्राधिकरण द्वारा संपत्ति बकायेदारों को अवशेष धनराशि तुरंत जमा करने की सुविधा प्रदान करने हेतु बकाये की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराते हुये पीओएस मशीन एवं बैंक स्क्राल के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा कैंप में उपलब्ध कराई जा रही है। प्रथम दिवस पर “मेगा दीपावली कैम्प” के अंतर्गत कुल 45 आगंतुकों द्वारा विभिन्न कार्यों हेतु कैंप में प्रतिभाग किया गया।

Whatsapp Join Banner Eng