Yogi

UP TET paper leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में अब तक 29 लोग गिरफ्तार

UP TET paper leak: पेपर लीक का ये नेटवर्क लखनऊ, मेरठ, बनारस और गोरखपुर तक फैला हुआ हैं

लखनऊ, 29 नवंबरः UP TET paper leak: उत्तरप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एग्जाम पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया हैं। लेकिन अब इस पर योगी सरकार ने कार्यवाही शुरू कर दी हैं। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पेपर लीक का ये नेटवर्क लखनऊ, मेरठ, बनारस और गोरखपुर तक फैला हुआ हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मामले में सचिवालय में तैनात संविदा कर्मी कौशलेंद्र राय की भूमिका भी सामने आ रही है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही हैं। प्रयागराज में एक टीचर और मथुरा में एक युवक की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही हैं। मामले में एसटीएफ ने प्रयागराज, लखनऊ, कौशांबी, मेरठ, गाजियाबाद से लेकर गोरखपुर और वाराणसी तक छापेमारी की थी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Farm laws repeal bill: लोक सभा के बाद राज्य सभा में भी कृषि कानूनी वापसी बिल पास

रविवार को ही 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था जिनसे पूछताछ की जा रही हैं। वहीं आज तीन और लोग गिरफ्तार किए गए हैं। अब तक कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Whatsapp Join Banner Eng