Delhi corona death help money

One crore rupees honorarium given to the relatives of Corona warrior: केजरीवाल सरकार ने कोविड से जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा के परिजनों को दिया एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि

One crore rupees honorarium given to the relatives of Corona warrior: समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने स्वर्गीय डॉक्टर अमित गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक सौंपा

  • One crore rupees honorarium given to the relatives of Corona warrior: कोविड-19 महामारी के समय सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में सेवा के दौरान जान गवाने वाले डॉक्टर अमित गुप्ता के परिवार को दिल्ली सरकार भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने को तैयार है- राज कुमार आनंद
  • केजरीवाल सरकार, कोविड की ड्यूटी के दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले योद्धाओं के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दे रही है, ताकि उन्हें इससे थोड़ी राहत मिल सके- राज कुमार आनंद

नई दिल्ली 14 जनवरी: One crore rupees honorarium given to the relatives of Corona warrior; केजरीवाल सरकार के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने शनिवार को कोविड-19 की ड्यूटी के दौरान कोरोना की चपेट में आने से अपनी जान गंवाने वाले स्वर्गीय डॉक्टर अमित गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की और दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने बताया कि सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में डॉक्टर अमित गुप्ता लोगों की सेवा करते हुए कोरोना से संक्रमित हो गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी से जंग हार गए।

उन्होंने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर पाए, लेकिन मुझे उम्मीद है कि परिजनों को इस आर्थिक मदद से अपना भविष्य संवारने एवं जीवन यापन में थोड़ी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि कई कोरोना योद्धाओं ने मानवता और समाज की सेवा करते हुए अपनी जिंदगी गंवा दी। हम दिल से उनकी मेहनत और महामारी से जंग लड़ने के उनके जज्बे को सलाम करते हैं।केजरीवाल सरकार कोविड के दौरान लोगों की सेवा करते हुए, कोरोना संक्रमित होने पर अपनी जान गंवाने वाले कई कोरोना योद्धाओं के परिजनों को अब तक एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दे चुकी है। 

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने आज कोरोना योद्धा स्वर्गीय डॉक्टर अमित गुप्ता के परिवार से मिलने प्रीतमपूरा उनके घर पहुंचे। समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने डॉक्टर अमित गुप्ता के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।  उन्होंने कहा कि सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में सेवा कर रहे डॉक्टर अमित गुप्ता की मौत कोरोना संक्रमित होने के चलते 14 अगस्त 2021 को हुई थी।

Advertisement

उनकी जान की कीमत नहीं लगाई जा सकती है लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से दी गई यह राशि उनके परिवार की कुछ जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी। केजरीवाल सरकार की तरफ से हम उनके परिवार को आर्थिक मदद दे रहे हैं, ताकि उनके परिजनों को अपने जीवन यापन और भविष्य को संवारने में मदद मिल सके। दिल्ली सरकार की ये योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है।

क्या आपने यह पढ़ा:-

Fast bowler siddharth sharma: इस युवा भारतीय तेज गेंदबाज का निधन, वडोदरा में ली अंतिम सांस

Advertisement

Bartan wash tips in winter: सर्दियों में बर्तन धोने का नहीं होता है मन! तो अपनाएं यह तरीका

Amrit Grand Challenge Program: बीएचयू की वैज्ञानिक के स्टार्ट अप को मिला अनुदान

कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए हमेशा तैयार केजरीवाल सरकार
समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जनता की सेवा के लिए डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने परिजनों से दूरियां बनाते हुए मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे सेवाएं दी। इस बीच कई कोरोना योद्धा खुद कोरोना संक्रमित हुए और अपनी जान तक गवां दी। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। महामारी में जान गंवाने वाले कोरोना योद्धा के परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनकी मदद के लिए दिल्ली सरकार हमेशा उनके साथ है। हम अपने सभी कोरोना वारियर्स का आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की है।

Advertisement
Hindi banner 02