Lakhimpur violence update: लंबी पूछताछ के बाद आशीष टेनी गिरफ्तार, पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में

Lakhimpur violence update: इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी

लखनऊ, 10 अक्टूबरः Lakhimpur violence update: लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में ले लिया गया हैं। अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी। तब तक आशीष को न्यायिक हिरासत में ही रखा जाएगा। पुलिस उसे जिला कारागार लखीमपुर ले गई हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर शुक्रवार को दूसरा नोटिस चसपा होने के बाद आशीष मिश्रा शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ था। देर रात करीब 12 घंटे पूछताछ के बाद जांच टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महानिदेशक उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आशीष को जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तार किया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Delhi anti dengue campaign: केजरीवाल सरकार के डेंगू विरोधी महा अभियान ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ में इस सप्ताह दिल्ली का हर दुकानदार लेगा हिस्सा

क्राइम ब्रांच के कार्यालय में ही मेडिकल कराने के बाद पुलिस आशीष को लेकर न्यायालय पहुंची और उसे न्यायाधीश के सामने पेश किया। पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैँ। इस मामले में अब सोमवार को सुनवाई की जायेगी।  

Whatsapp Join Banner Eng