arvind kejriwal image 600x337 1

Delhi cracker ban: दिल्ली में इस साल भी दिवाली पर नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

Delhi cracker ban: फैसला दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए लिया गया हैं

नई दिल्ली, 15 सितंबरः Delhi cracker ban: दिल्ली में पिछले तीनों सालों की तरह इस साल भी दिवाली पर पटाखों की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर रोक रहेगी। इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी हैं। यह फैसला दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए लिया गया हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि पिछले तीन साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्व प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rakesh tikait: राकेश टिकैत ने भाजपा पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में व्यापारियों से अपील की है कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।

Whatsapp Join Banner Eng