rjt rail sports

Table tennis tournament: पश्चिम रेलवे अंतर मंडल टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

Table tennis tournament: राजकोट मंडल खेलकूद संघ द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित की गयी पश्चिम रेलवे अंतर मंडल टेबल टेनिस टूर्नामेंट

राजकोट, 03 मार्च: Table tennis tournament: पश्चिम रेलवे अंतर मंडलीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 की मेज़बानी राजकोट मंडल के खेलकूद संघ द्वारा सफलतापूर्वक की गयी। अधिक जानकारी देते हुए राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना ने बताया कि जगजीवन राम रेलवे इंस्टीट्यूट, राजकोट में हाल ही में खेली गयी.

इस प्रतियोगिता में पश्चिम रेलवे के राजकोट, रतलाम, वडोदरा तथा अहमदाबाद मंडल की कुल 4 टीमों के 20 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। लीग सिस्टम से सभी टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए जिसमें रतलाम मंडल की टीम चैम्पियन बनी। राजकोट मंडल की टीम उपविजेता बनी।

टूर्नामेंट में वडोदरा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रतलाम मंडल की टीम की ओर से अनुक्रम जैन जो कि एक जाने माने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, प्रशांत आहेर राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। राजकोट की टीम में हिरेन मेहता, अंकित मेहता, हर्ष सहगल, जाकिर जाम और हितेश भट्ट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चीफ़ रेफरी-मनीष मेहता, अम्पाइर-ओम यागनिक व ध्रुविन यागनिक, डेप्युटी रेफरी चंद्रेश राठोड ने भी बखूबी अपनी भूमिका निभाई।

विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर जैन ने सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए तथा टूर्नामेंट का सफलता पूर्वक आयोजन करने के लिए राजकोट मंडल खेलकूद संघ के सेक्रेटरी केपटन आर सी मीणा तथा खेलकूद संघ से जुड़े हुए सभी अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें:6 passenger special trains canceled: अहमदाबाद मण्डल की 6 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें निरस्त

Hindi banner 02