T 20 World Cup

T-20 World Cup: यूएई में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप, इस तारीख से होगी शुरूआत

T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से यूएई में होगा

खेल डेस्क, 26 जूनः T-20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप की तारीखों का ऐलान हो चुका है। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से यूएई में होगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर के दिन खेला जाएगा। बीसीसीआई ने अभी तक आईसीसी को आधिकारिक तौर पर टी20 विश्व कप को यूएई में स्थानांतरित करने के बारे में बयान नहीं दिया है।

कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर आईपीएल को बीच में रोकना पड़ा था। आईपीएल के बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जायेंगे। यानी आईपीएल के फाइनल मुकाबले के कुछ दिनों बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) शुरू हो जायेगा। ऐसे में आने वाले महीने क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी अच्छे होने वाले हैं।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करेें

बता दें कि हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद टीम इंडिया की निगाह टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने पर होगी। पिछले कई सालों से भारत ने आईसीसी का बड़ा खिताब नहीं जीता है। ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि टी-20 विश्व कप जीतकर इस सूखे को खत्म किया जाये।    

क्या आपने यह पढ़ा.. Siddhivinayak Temple: मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर 16,000 लीटर घी की करेगा नीलामी, पढ़ें पूरी खबर