Ind Vs Sl t 20 series

SL Win T-20 Series: निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका की शानदार जीत, 2-1 से जीती सीरीज

SL Win T-20 Series: श्रीलंका ने तीसरे व निर्णायक टी-20 में भारत को सात विकेटों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है

खेल डेस्क, 30 जुलाईः SL Win T-20 Series: श्रीलंका ने तीसरे व निर्णायक टी-20 में भारत को सात विकेटों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम महज 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका को जीत के लिए 82 रनों का आसान लक्ष्य मिला था।

श्रीलंका ने 33 गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। धनंजय डिसिल्वा 23 और वानिंदु हसरंगा 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से राहुल चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। टीम इंडिया की यह पिछली नौ द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में पहली हार है। इससे पहले आठ में से भारत ने सात सीरीज जीती थी वहीं एक सीरीज ड्रॉ रही थी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Medical education: भारत सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में लिया ऐतिहासिक फैसला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत काफी निराशाजनक रही थी। भारतीय कप्तान शिखर धवन सहित तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सिर्फ 36 रनों के भीतर टीम ने 5 विकेट गंवा दिये थे। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 23 रन बनाए।

श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हसंरगा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें