Moeen Ali retirement

Moeen Ali retirement: इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

Moeen Ali retirement: मोईन ने 64 टेस्ट में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं

खेल डेस्क, 27 सितंबरः Moeen Ali retirement: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया हैं। मोईन ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने करियर को विस्तार देने के लिए यह फैसला लिया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इसकी जानकारी कप्तान जो रूट और कोच क्रिस सिल्वरवुड को पहले से दे दी थी।

34 साल के मोईन ने 64 टेस्ट में 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं। वहीं 36.66 की औसत से 195 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2019 एशेज सीरीज के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला था हालांकि हाल ही में भारत के खिलाफ उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई थी।

क्या आपने यह पढ़ा… Kisan protest train cancel: किसान आंदोलन की वजह से ट्रेन सेवा हुई प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द

मोईन फिलहाल यूएई में आईपीएल खेल रहे हैं जिसमें वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 29.00 की औसत से 261 रन बनाए है वहीं 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं। मोईन इंग्लैंड के लिए सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलते रहेंगे।

Whatsapp Join Banner Eng