RJT railway team

DRM cricket tournament: राजकोट डिवीजन स्पोर्ट्स एसोशिएशन द्वारा आयोजित डीआरएम ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में आरपीएफ की क्रिकेट टीम बनी चैंपियन

DRM cricket tournament: फाइनल मैच में आरपीएफ की टीम ने इंजीनियरिंग विभाग की टीम को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया

राजकोट, 06 फरवरीः DRM cricket tournament: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में राजकोट डिविजन स्पोर्ट्स एसोशिएशन द्वारा आयोजित “डीआरएम ट्रॉफी” क्रिकेट टूर्नामेंट (DRM cricket tournament) का आज समापन हुआ है। इस टूर्नामेंट (DRM cricket tournament) में राजकोट रेल मंडल के वाणिज्य, मिकेनिकल, इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, सिग्नल, स्थापना, आर.पी.एफ, इलेक्ट्रिकल, मिकेनिकल और लेखा विभाग की कुल 10 टीमों ने भाग लिया जिनके बीच कुल 23 मैच खेले गए। फाइनल मैच में आरपीएफ की टीम ने इंजीनियरिंग विभाग की टीम को 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है।

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाये वहीँ आरपीएफ की टीम ने 12.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। फ़ाइनल मैच में आरपीएफ की टीम के हरेश मालवा ने 35 रन बनाए और बोलिंग करते हुए 2 विकेट भी चटकाए और उन्हे ऑफ थे मैच घोषित किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा….. Lata Mangeshkar death: गजब का संयोगः ऐ मेरे वतन के लोगों…गीत लिखनेवाले कवि प्रदीप के जन्म दिन पर लता मंगेशकर का निधन

इस टूर्नामेंट में ऑपरेटिंग विभाग की टीम के हिरेन के को उभरते हुआ खिलाड़ी, आरपीएफ की टीम केदीपक मरीचि को बेस्ट बोलर, इंजीनियरिंग विभाग की टीम के महेश पवार को बेस्ट बल्लेबाज तथा इंजीनियरिंग विभाग की टीम के पंकज सैनी को मेन ऑफ ध सिरीज़ घोषित किया गया।

फाइनल मैच की ट्रॉफी विजेता टीम को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन द्वारा प्रदान की गयी। राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन तथा सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के मार्गदर्शन में इस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें रेलवे की ओर से पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी व रेल कर्मचारी हर्षद जोशी, सेंदिल नाटकण, फ़िरोज़ बाम्भनिया, प्रतीक मेहता, संदीप जोबनपुत्रा तथा ग्राउंड इंचार्ज देवेंद्र सिंह झालाने महत्तवपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर सीनियर डिविजनल इंजीनियर (समन्वय) राजकुमार एस तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

Hindi banner 02