Shivratri

Mahashivratri 2024: देशभर में हर्षोउल्लास से मनाई जा रही महाशिवरात्रि, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

धर्म डेस्क, 08 मार्चः Mahashivratri 2024: देशभर में आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। मान्यता के अनुसार, शिवरात्रि के दिन ही माता पार्वती और शिव भगवान का विवाह हुआ था। इस दिन शिव पार्वती की बारात भी निकाली जाती है। आज के दिन भक्त शिव मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर बेल पत्र, दूध आदि चढ़ाकर विधि विधान से पूजा व्रत और रात्रि जाग्रण करते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Bird Flu: मुंबई में छाया बर्ड फ्लू का आतंक, 8,000 से अधिक मुर्गियों ने गंवाई जान

शिव पूजा के शुभ मुहूर्तः

  • रात्रि पहले प्रहर की पूजा का मुहूर्तः 8 मार्च को शाम 6 बजकर 25 मिनट से 9 बजकर 28 मिनट तक।
  • रात्रि दूसरे प्रहर पूजा का मुहूर्तः आज रात 9 बजकर 28 मिनट से 9 मार्च 2024 को देर रात 12 बजकर  31 मिनट तक।
  • रात्रि तीसरे प्रहर पूजा का मुहूर्तः 9 मार्च को देर रात 12 बजकर 31 मिनट से सुबह 3 बजकर 34 मिनट तक।
  • रात्रि चौथे प्रहर पूजा का मुहूर्तः 9 मार्च 2024 को सुबह 3 बजकर 34 मिनट से सुबह 6 बजकर 37 मिनट तक।

जानें आज के दिन भगवान को क्या चढ़ाएं

आज के शुभ दिन पर शिवजी को तीन पत्तों वाला बेलपत्र चढ़ाएं। साथ ही साथ भांग को दूध में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। आप धतुरा और गन्ने का रस भी शिवजी को अर्पित कर सकते हैं।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें