BHU spandan

Youth festival at BHU: बी एच यू मे अंतर संकाय युवा महोत्सव की शानदार शुरुआत

स्पंदन की आभा से फिर दमका काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर

  • Youth festival at BHU: पांच वर्ष बाद एक बार फिर बीएचयू कैम्पस में युवा महोत्सव की धूम
  • विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 मार्च:
Youth festival at BHU: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अंतर संकाय युवा महोत्सव ‘स्पंदन’ की आभा से विश्वविद्यालय परिसर एक बार फिर दमक उठा है। पांच वर्ष के अंतराल बाद आयोजित हो रहे युवा महोत्सव की शुरुआत सोमवार को विभिन्न संस्थानों, संकायों और सम्बद्ध महाविद्यालयों की 23 टीमों द्वारा एम्फीथियेटर ग्राउंड में शोभा यात्रा निकाल कर की गई। महोत्सव के औपचारिक उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बीएचयू की पुरातन छात्रा और प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष मौजूद रहीं।

अपने संबोधन में सोमा घोष ने एक शिक्षाविद्, समाज सुधारक तथा स्वतंत्रता सेनानी के रूप में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के योगदान को याद किया। उद्घाटन समारोह मे कुलसचिव प्रो. अरूण कुमार सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, स्पंदन के संयोजक प्रो. बी.सी. कापड़ी, तथा आयोजन समिति के सदस्य प्रो. आरती निर्मल एवं प्रो. ललित मोहन अग्रवाल भी मंच पर उपस्थित रहे।

BJ ADVT

महोत्सव के पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें वाद विवाद, अंग्रेज़ी, हिन्दी तथा संस्कृत भाषण, कविता, फोटोग्राफी तथा निबंध लेखन गतिविधियां शामिल रहीं।

डॉ. कर्ण सिंह हॉल, शारीरिक शिक्षा विभाग में अंग्रेजी भाषा के 19 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं, हिंदी भाषा में प्रतियोगिता का आयोजन मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में किया गया। जिसमें कुल 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा संस्कृत भाषा में भाषण का आयोजन संकाय लाउंज, विधि संकाय में किया गया, जिसमें कुल 10 प्रतिभागी शामिल थे।

Youth festival at BHU

“आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सामाजिक मूल्य: नैतिकता व नवाचार में संतुलन” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 43 प्रतिभागियों ने शिरकत की। प्रतियोगिता की शुरूआत में स्पंदन के संयोजक प्रो. बी. सी. कापड़ी ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियम और शर्तों के बारे में विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें:- PM Modi clicked photos in Gir: प्रधानमंत्री मोदी आज गिर में सफारी के दौरान शेरों और प्राकृति के सुन्दर फोटो क्लिक किए; देखे तस्वीरें

दृश्य कला संकाय के प्रदर्शनी हॉल में लाइफ या लाइट एंड शेड विषय पर ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न संकायों, संस्थानों और महाविद्यालयों के कुल 23 प्रतिभागियों ने अपने कैमरे के लेंस से विषय को जीवंत किया।के. एन. उडुपा प्रेक्षागृह में ‘वैश्विकरण स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं के लाभदायक हैं या नहीं?’ विषय पर कुल 21 प्रतिभागियों ने हिंदी विषय में वाद-विवाद किया। प्रतिभागियों ने सिंधु घाटी सभ्यता और वैश्विकरण के बीच के संबंध को रेखांकित किया। कुछ विद्यार्थियों ने भारत के भौगोलिक संकेत प्राप्त उत्पादों का जिक्र करते हुए ‘मेड इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की बहस को भी छेड़ा.

आखिरी प्रतियोगिता हिंदी कविता में एक प्रतिभागी ने बचपन की विशिष्टता को बयां किया। शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभागियों ने बचपन, यात्रा, प्रकृति, नदियां और स्मृति पर अपनी रचनात्मकता को अभिव्यक्त किया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें