Workshop at vasanta college 1

Workshop at vasanta college: वसंता कॉलेज के शिक्षा विभाग में सात दिवसीय कार्यशाला

Workshop at vasanta college: ख्याति प्राप्त चित्रकार प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह बावनी ने दृश्य कला और अभ्यास पर दिया ज्ञान वर्धक व्याख्यान

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 27 जनवरीः Workshop at vasanta college: काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संबद्ध वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की स्वर्ण जयंती वर्ष में सात दिवसीय व्याख्यान माला सह कार्यशाला का तृतीय दिवस दृश्य कला को समर्पित था। कार्यशाला में प्रख्यात चित्रकार प्रोफेसर सत्येंद्र सिंह बावनी ने दृश्य कला और अभ्यास पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने किया। प्रारंभ में बी.एड. की छात्रा हिमांशी त्रिपाठी एवं रोशनी कुमारी ने शिव स्तुति का मधुर गान किया। तदुपारंत मुख्य वक्ता पेंटिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो सत्येंद्र सिंह बावनी का परिचय रंजिता मराक ने कराया। विश्व भारती शांतिनिकेतन से प्रशिक्षित एवं फ्रांस सरकार की अध्येतावृत्ति प्राप्त प्रख्यात चित्रकार प्रो. बावनी ने ‘दृश्य कला और अभ्यास पर विमर्श ‘ विषय पर व्याख्यान देते हुए विभिन्न चित्रकला शैलियों से छात्राओं को अवगत कराया।

प्रोफेसर बावनी ने प्राचीन मुगलकालीन, गुप्तकालीन एवं ब्रिटिश चित्रकला को प्रदर्शित करते हुए समकालीन आंचलिक कलाओं का भी अद्वितीय प्रदर्शन पावर प्वाइंट के माध्यम से किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वनिर्मित पेंटिंग के माध्यम से आकर्षक उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रत्येक छात्रा ने शीशे की पारदर्शी दीवारों वाले पेंटिंग विभाग, जहां गंगा तट का सुंदर दृश्य सहज ही सुलभ है, वहां जाकर अपनी कल्पना और राजघाट के प्राकृतिक वातावरण पर केंद्रित स्केच और पेंटिंग बनाई।

कार्यशाला में डॉ. अमृता कात्यायनी, डॉ. विभा सिंह पटेल, डॉ रंजिता मराक एवं प्रियंका पटेल ने प्रोफेसर बावनी के मार्गदर्शन में सुंदर कला कृतियां तैयार की। कार्यशाला में चित्रकला संबंधित अनेक प्रश्न छात्राओं द्वारा पूछे गए, जिनका विशेषज्ञ द्वारा समाधान किया गया। अध्यक्ष प्रोफेसर सुजाता साहा और आयोजन सचिव डॉ. विभा सिंह पटेल के कुशल संयोजन में कार्यशाला संपन्न हुई। अंत में डॉ प्रवीण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Valsad-vadnagar express train: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! अब इस स्टेशन पर भी रूकेगी वलसाड-वड़नगर एक्सप्रेस ट्रेन…

Hindi banner 02