Varanasi 13

VCW international workshop: वीसीडब्लू में छः दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन

VCW international workshop: ट्यूलूज़ बिज़नेस स्कूल लंदन के प्रोफेसर फाँसो वाँबा शमूएल ने दिया समापन वक्तव्य

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 सितंबर: VCW international workshop: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट में छः दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का सफलता पूर्वक समापन हो गया। आईसीटी सेल की ओर से आयोजित “सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान पद्धति की वैचारिक समझ एवं एसपीएसएस और एक्सेल सॉफ्टवेयर के माध्यम से जटिल सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन व्याख्यान प्रोफेसर फांसों वाम्बा सैम्युएल ने दिया।

कार्यशाला का आयोजन शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जय सिंह के द्वारा किया गया। कार्यशाला के सह–समन्वयक डॉ श्रेया पाठक, डॉ पुनीता पाठक तथा डॉ मंजरी शुक्ला रहे। कार्यशाला का आरंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह के आशीर्वचनों से हुआ।

कार्यशाला के प्रथम पांच दिनों अतिथि व्याख्याता क्रमशः प्रो. सुधांशु सिन्हा (प्रिंसिपल, डीएवी डिग्री कॉलेज, लखनऊ), प्रो. नागेंद्र कुमार (शिक्षा संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), असिस्टेंट प्रो. डॉ दिलीप कुमार सिंह (सीएमपी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज), डॉ रजनीश रत्न (गेडू कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, रॉयल यूनिवर्सिटी, भूटान), प्रो. रामेश्वर दुबे (मॉन्टेपिलर बिजनेस स्कूल, फ्रांस & जॉन मूरेस विश्वविद्यालय, लिवरपूल, लंदन) रहे।

अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के अंतिम दिन के प्रथम सत्र की मुख्य वक्ता प्रोफेसर मंजरी शुक्ला थी। इस अवसर पर संगीत विभाग के सितार वादक डॉ संजय वर्मा ने मधुर संगीत प्रस्तुति की। डॉ पुनीता पाठक ने पांचो दिनों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. फॉसो वांबा सैमुअल (प्रोफेसर इन इंफॉर्मेशन सिस्टम्स एंड डाटा साइंस, टूलूज बिजनेस स्कूल) ने समापन भाषण दिया। आपने महाविद्यालय परिवार को कार्यशाला के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दीं।

कार्यशाला के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर दो प्रतिभागियों नेहा कुमारी और निकिता राजपूत द्वारा प्रस्तुति एवं प्रतिपुष्टि दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन पर आयोजकों को बधाई दी। अंत में कार्यशाला के आयोजक डॉ जय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

क्या आपने यह पढ़ा…. New guideline for navratri: गुजरात में गरबा के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए…

Hindi banner 02