webi

वसंता कॉलेज फॉर वोमेन (vasanta college for women) में संस्कृत और उपजीविका मूलक संभावनाएं पर वेबिनार

vasanta college for women: प्रथम दिवस के राष्ट्रीय वेबीनार में संस्कृत भाषा को समस्त भाषाओं की जननी के रूप में तथा उसके साथ ही उपजीविका के आधुनिक स्त्रोतों को भी प्रमाण के साथ प्रस्तुत किया गया ।

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी , 27 जून: vasanta college for women: वसंत महिला महाविद्यालय , राजघाट फ़ोर्ट, वाराणसी मे संस्कृत एवं इसकी उपजीविका मूलक संभावनाएं “शीर्षक पर आधारित द्वि दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का शुभारम्भ हुआ | वेबिनार का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य प्रोफेसर अलका सिंह ने संस्कृत के वर्तमान समय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि , संस्कृत देवभाषा है | विज्ञानं ने यह सिद्ध कर दिया है कि कंप्यूटर के लिए सबसे उपयुक्त भाषा है संस्कृत | वर्तमान समय मे इसकी उपयोगिता बढ़ी है | नई शिक्षानीति मे संस्कृत भाषा को और भी रोजगारोन्मुख बनाने का प्रयास किया गया है |

Whatsapp Join Banner Eng

वेबिनार को सम्बोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ उषा वर्मा ने वेबीनार के विषयस्थापना करते हुए कहा कि , संस्कृत अमर भाषा हैं | इसमे रोजगार कि अपर संभावनाएं हैँ | प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में वसंत महिला महाविद्यालय (vasanta college for women) की पूर्वछात्रा पूजा प्रियम, B.Ed एलबीएस दिल्ली के द्वारा संस्कृत विषय के पारंपरिक अध्ययन में रुचि एवं उसकी वर्तमान में रोजगार संबंधी प्रासंगिकता को प्रस्तुत किया गया |

क्या आपने यह पढ़ा….Cheating on friend: बीएचयू में नौकरी के नाम पर दोस्त से ही वसूला नौ लाख रुपये

द्वितीय सत्र में (vasanta college for women) महाविद्यालय की पूर्वछात्रा प्रीति मौर्या, एम ए ,जे एन यू द्वारा परंपरागत संस्कृत विषय की आधुनिक रूपरेखा तथा इसकी उपजीविका मूलक स्त्रोतों पर प्रकाश डाला । प्रथम दिवस के राष्ट्रीय वेबीनार में संस्कृत भाषा को समस्त भाषाओं की जननी के रूप में तथा उसके साथ ही उपजीविका के आधुनिक स्त्रोतों को भी प्रमाण के साथ प्रस्तुत किया गया ।

कार्यक्रम में डॉ रंजना सेठ, डॉ अर्चना त्रिपाठी, डॉ परवीन सुल्ताना, डॉ रचना पांडे, डॉ अलकेश मिश्र सहित 80 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति रही ।