varanasi

Varanasi sansad adarsh gram: सांसद आदर्श ग्राम पूरे में लगा चौपाल; जिलाधिकारी ने एक-एक कर सुनी शिकायतें

Varanasi sansad adarsh gram: शासन की जनहितकारी योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाय.. जिलाधिकारी एस.राजलिंगम

सांसद आदर्श गांव पूरे में बारात घर न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने छः महीने के भीतर बारात घर बनवाने का दिया भरोसा

  • प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र स्थित सांसद आदर्श ग्राम पूरे में हुआ चौपाल का आयोजन
  • जो भूमिहीन हैं, उन्हें पट्टा बनाकर आवास योजना के साथ शौचालय भी देना सुनिश्चित करें
  • जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और नवजात बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 जुलाई:
Varanasi sansad adarsh gram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र स्थित सांसद आदर्श ग्राम पूरे मे चौपाल का आयोजन संपन्न हुआ. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में विकासखंड सेवापुरी मे आयोजित चौपाल मे बड़ी संख्या मे ग्रामवासी शिरकत किये. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और नवजात बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया।

अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को संतृप्त कराने के लिए दूसरी बार चौपाल लगाया गया है। जिसका उद्देश्य है कि छूटे लाभार्थियों का क्रॉस चेकिंग कराकर उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने एक-एक कर शिकायतें सुनी और उसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने हेतु निर्देशित किया।

चौपाल में शासन की मुख्य योजनाओं में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, हर घर नल जल योजना, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन योजना सहित ग्राम पंचायत की वर्तमान समस्याओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियो को छूटे पात्र लाभार्थियों के संबंध में शासन स्तर पर अवगत कराकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें:- Special Trains for Bhavnagar: जामनगर, ओखा और पोरबंदर से भावनगर के लिए चलायी जाएंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक द्वारा बताया गया कि 108 पात्र लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ दिया गया है तथा 70 और लाभार्थियों की सूची बनाई गई है। फिर भी कुछ और लोगों द्वारा आवास योजना से वंचित रहने की शिकायत पर की गई, इस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान से अन्य पात्र लोगों को वेरिफाई कर योजना से लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि जो भूमिहीन हैं, उन्हें पट्टा बनाकर आवास योजना के साथ शौचालय भी देना सुनिश्चित कराएँ। उन्होंने लोगों से कहा कि जिनके पास पक्के मकान है, वे लालचवश घर की माँग न करें। सरकार गरीब लोगों के लिए ऐसी योजनाए चलाती है। हर घर नल जल योजना में पाइप लिकेज की समस्या पर जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी को एस्टिमेट बनाकर प्रस्तुत करने और पाईपो की रेट्रोफ़िटिंग का काम शुरू कराने का निर्देश दिया।

एक महिला के द्वारा गाँव में बारात घर न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने छः महीने के भीतर बारात घर बनवाने का भरोसा लोगों को दिया। इसी प्रकार उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन आदि योजनाओं के छूटे लाभार्थियों की शिकायतें सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी के समक्ष जलभराव, राजस्व विवाद,सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण, आदि की शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारित कराने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नगपाल ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में नालियाँ, गलियाँ, पार्क, सोलर लाइट, सीसीटीवी कैमरा, पैसेंजर शेड, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वर्किंग शेड, डस्टबीन, एक लाइब्रेरी सहित अन्य विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है, जिसे शीघ्र ही शुरू करा दिया जायेगा।

इस दौरान पर्यावरण का संदेश देते हुए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने सचिवालय परिसर में बरगद और पाकड़ के पौध का रोपण किया। इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, बीडीओ, डीपीआरओ, लेखपाल, सचिव सहित अन्य आधिकारी और ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें