RJT prabhat feri

RJT Division Prabhat Feri: राजकोट रेल मंडल द्वारा जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गयी

RJT Division Prabhat Feri: प्रभात फेरी के दौरान स्काउट गाइड तथा सिविल डिफेंस स्टाफ ने हाथों में पट्टी लेकर ‘स्वच्छ रहेगा हिन्दुस्तान, स्वस्थ्य रहेगा हिन्दुस्तान’ सहित कई स्लोगन से लोगों को स्वच्छ रहने के लिए जागरूक किया।

google news hindi

राजकोट, 19 सितंबर: RJT Division Prabhat Feri:’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत राजकोट मंडल में 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर, 2024 तक कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राजकोट मंडल में आज जागरूकता प्रभातफेरी निकाली गयी। राजकोट स्थित डीआरएम ऑफिस से निकाली गई प्रभातफेरी कोठी कंपाउंड रेलवे कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड और रेलवे अस्पताल होते हुए वापिस डीआरएम ऑफिस में समाप्त हुई।

RJT Division Prabhat Feri

प्रभातफेरी के माध्यम से राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने रेल अधिकारियों व कर्मियों से कार्यालय स्थल और रेलवे कॉलोनी को स्वच्छ रखने में हर संभव प्रयास करने के लिए अपील की। प्रभातफेरी के दौरान स्काउट गाइड तथा सिविल डिफेंस स्टाफ ने हाथों में पट्टी लेकर ‘स्वच्छ रहेगा हिन्दुस्तान, स्वस्थ्य रहेगा हिन्दुस्तान’ सहित कई स्लोगन से लोगों को स्वच्छ रहने के लिए जागरूक किया।

BJ ADS

राजकोट मंडल के एडीआरएम कौशल कुमार चौबे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार मीना, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक जे एच डामोर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, रेलकर्मी, आरपीएफ, स्काउट गाइड तथा सिविल डिफेंस स्टाफ ने प्रभातफेरी में भाग लेकर अपने वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें