varanasi nagar nigan Pradhan Mantri Swanidhi Yojana

Pradhan Mantri Swanidhi Yojana: स्वनिधि से समृद्धि योजना का प्रथम पुरस्कार मिला नगर निगम वाराणसी को

  • महापौर ने यह पुरस्कार नगर की जनता एवं वेडिंग जोन के लाभार्थियों को किया समर्पित
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 सितंबर:
Pradhan Mantri Swanidhi Yojana: नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ‘‘स्वनिधि से समृद्धि योजना’’ का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ. पूरे प्रदेश में नगर निगम, वाराणसी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन लखनऊ स्थित नगरीय निकाय निदेशालय के सभागार में सम्पन्न हुआ. समारोह में नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा नगर विकास मंत्री के हाॅथों अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य ने पुरष्कार प्राप्त किया।

बताते चलें कि यही पुरस्कार वाराणसी को विगत कुछ माह पूर्व दिल्ली में प्राप्त हुआ था। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ‘‘स्वनिधि से समृद्धि योजना’’ का है, जिसके अन्तर्गत नगर में संचालित स्ट्रीट वेंडरों को दिये जाने वाले लोन एवं उनके परिवार को समृद्ध करने के सम्बन्ध में है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को बैंक लोन दिये जाने की व्यवस्था है, जिसमें रु0 दस हजार, बीस हजार तथा पचास हजार का ऋण दिया जाता है। नगर निगम वाराणसी व डूडा विभाग द्वारा अभी तक 54498 लोगों को रु0 दस हजार, 22625 लोगों को रु0 बीस हजार तथा 2300 लोगों को रु0 पचास हजार का ऋण उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें:- Book Release Ceremony: गोकर्ण अक्रॉस भारत पुस्तक का विमोचन समारोह सम्पन्न

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो के परिवार का भी विवरण रखा जाता है, जिसमें योजना के अन्तर्गत उनके परिवार के सामाजिक व आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। डूडा विभाग के द्वारा वाराणसी में 51 हजार परिवारों का विवरण तैयार किया गया है, जिसके अन्तर्गत वेंडिग जोन में आवंटित लाभार्थियों के परिवारों को जिसमें उनके माता पिता, बच्चों का विवरण दर्ज किया जाता है।

BJ ADS

साथ ही बच्चों की शिक्षा, आधार कार्ड, जीवन ज्योति सुरक्षा योजना, मातृ वंदन योजना, श्रम योगी जन धन योजना जैसे योजनाओं से परिवारों को लाभान्वित किया जाता है। वाराणसी नगर निगम से यह पुरस्कार प्राप्त करने अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती निधि वाजपेयी तथा सुशील सिंह ने लखनऊ में उपस्थित होकर यह पुरस्कार प्राप्त किया।

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि यह पुरस्कार, नगर निगम की जनता एवं वेडिंग जोन के गरीब लाभार्थियों को समर्पित है. नगर निगम, वाराणसी एवं डूडा विभाग के द्वारा आने वाले दिनों में वेडिंग जोन के लाभार्थियों एवं उनके परिवारों को सुविधा दिलाने में और बेहतर कार्य किया जायेगा।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें