Varanasi flood

Varanasi ganga water level: वाराणसी मे गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु के नज़दीक

Varanasi ganga water level: पहाड़ो एवं मैदानी इलाकों मे बरसात के बाद गंगा नदी मे उफान, काशी मे सभी घाट की सीढ़ियां गंगा मे समाई

  • Varanasi ganga water level: मणिकर्णिका एवं हरिश्चंद घाट डुबने से छतों पर हो रहें है अंतिम संस्कार

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 04 अगस्त: Varanasi ganga water level: वाराणसी मे गंगा घाटों की सभी सीढ़ियां जल स्तर बढ़ने से डूब गई हैं, पहाड़ों व मैदानी एरिया में भारी बरसात के बाद गंगा का जलस्तर उफान पर है। नदी के जल में लगातार बढ़ाव जारी है। हालात यह है कि काशी मे गंगा किनारे सभी 84 घाटों का एक दूसरे से संपर्क तो चार दिन पहले से ही टूट गया है। अब दाह संस्कार भी छतों व सीढ़ियों  पर होने लगा है। मणिकर्णिका घाट पूरी तरह से डूब गया है। वहां अब छतों पर दाह संस्कार होने लगा है। वहीं हरिश्चंद्र घाट की भी सभी सीढ़ियां डूब गई, जिससे दाह संस्कार अब सबसे ऊपरी वाली सीढी पर होने लगा।

यह भी पढ़ें…..Varanasi junction Skywalk: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र का हो रहा है उत्तरोत्तर विकास

वाराणसी मे गंगा के (Varanasi ganga water level) लगातार बढ़ाव का आलम यह है कि जहाँ गंगा का जलस्तर 66.52 मीटर रिकार्ड किया गया। वहीं, आज उसका जल स्तर 67.57 मीटर दर्ज किया गया। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर है। इससे वर्तमान जल स्तर तीन मीटर से भी कम दूर रह गया है यानि गंगा अब खतरे के निशान बिंदु 71.26 मीटर की ओर अग्रसर हो रही है। इसे देखते हुए नौका संचालन पर पूरी तरह से रोक है।

Varanasi ganga water level

गंगा में लगातार बढ़ाव (Varanasi ganga water level) को देखते हुए जिला प्रशासन ने नावों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। उधर, गंगा में बढ़ाव का असर वरुणा नदी पर दिखने लगा है। जिला प्रशासन व एनडीआरएफ ,वरुणा किनारे भी अपनी चौकियां लगाकर जलस्तर पर नजर रख रही है ताकि किसी भी दशा में आपात स्थिति से निबटा जा सके।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।