Varanasi Eco Tourism Center

Varanasi Eco Tourism Center: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विकसित होगा एक नया इको पर्यटन सेंटर

Varanasi Eco Tourism Center: उंदी गॉव में वाराणसी विकास प्राधिकरण विकसित करेगा ईको पर्यटन सुविधायें

  • वी डी ए उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने किया गहन स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 09 अप्रैल:
Varanasi Eco Tourism Center: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक नया इको पर्यटन केंद्र की कवायद शुरू हो गई. अपने तरह के इस एकलौते पर्यटन केंद्र को विकसित करने की जिम्मेदारी वाराणसी विकास प्राधिकरण को सौपी गई है. इस सम्बन्ध में ग्राम उंदी में 78 एकड़ में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 20 करोड़ से ईको पर्यटन सुविधाओं को विकसित किये जाने की परियोजना, पर्यटन विभाग को प्रेषित की गई है। इस परियोजना को शीघ्र अमली जामा पहनाने हेतु, वाराणसी विकास प्राधिकरण की क्रियाशील उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने गहन स्थलीय निरीक्षण किया .

परियोजना के अंतर्गत वहां आधुनिक साइकिल ट्रैक के निर्माण के साथ ही ध्यान केंद्र, सात से अधिक कुंडों का निर्माण, नाव संचालन, झील, कॉटेज, वेलनेस सेंटर, चिडिय़ां व संसाधनों की देखरेख के लिए वाचिंग टावर आदि का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें:Affected trains of western railway: पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक के कारण होंगी प्रभावित

परियोजना के बृहद स्वरूप हेतु उपाध्यक्ष द्वारा परियोजना सलाहकार एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण की तकनीकी टीम के साथ, भीषण गर्मी में परियोजना स्थल का निरीक्षण किया. (Varanasi Eco Tourism Center) इसे विकसित करने हेतु प्रस्तावित सुविधाओं की भौतिक स्थलीय स्थिति का गहन विश्लेषण किया गया तथा उपाध्यक्ष द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किये गए।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता, नगर नियोजक, सहायक अभियंता, अवर अभियंता के अतिरिक्त परियोजना सलाहकार उपस्थित रहे।

Hindi banner 02