illigal

Varanasi Development Authority: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

Varanasi Development Authority: राम नगर एवं जैतपुरा वार्ड मे ध्वस्ति करण और भवनों को किया गया सील

वाराणसी, 30 जुलाईः Varanasi Development Authority: काशी मे अनियोजित बन रहें कॉलोनी के खिलाफ भी प्राधिकरण ने सख्त रवैया अपनाया हैं। अवैध निर्माणों के खिलाफ विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन के निर्देश पर चलाये जा रहें अभियान के क्रम मे अब अवैध और अनियोजित निजी कॉलोनी के खिलाफ भी करवाई शुरू हो गयी है।

Varanasi Development Authority: उपाध्यक्ष महोदया के कड़े कदम से अवैध भवन निर्माताओं, भूमाफिया और ठीकेदारों मे खलबली मची हुई है। इसी क्रम मे आज प्राधिकरण की विशेष टीम के द्वारा रामनगर और जैतपुरा वार्ड मे क्रमशः अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्ति करण और सील की कार्यवाही की गयी।

क्या आपने यह पढ़ा.. Ravindra Jaiswal: जनपद बाराबंकी के सभी उपनिबंधक कार्यालयों में महिला अधिकारियों को समस्त कार्य संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी

राम नगर वार्ड मे सुद्धू पाण्डेय, उदय नारायण एवं संजय पाण्डेय द्वारा ग्राम एकौनी एवं परोरवा, वार्ड रामनगर, जिला चंदौली पर लगभग 20 बीघे मे बिना स्वीकृत ले आउट कराये किये जा अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं थाना अलीनगर पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्ति करण की करवाई की गयी। टीम का नेतृत्व जोनल अधिकारी देवी चंद राम और अवर अभियंता आर के सिंह एवं अनिल सिंघल ने किया।

दूसरी कार्यवाही जैतपुरा वार्ड मे की गयी। यहाँ पर जमाल पुत्र मो. मूसा द्वारा जे 14/181 सी, मोहल्ला काज़ी सदुल्ला पूरा, जैतपुरा मे किये गए अवैध निर्माण को संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं जैतपुरा पुलिस बल की उपस्थिति मे सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा मुसाफिर सिंह यादव द्वारा मे सौंप दिया गया। टीम का नेतृत्व ज़ोनल अधिकारी वी पी मिश्र और अवर अभियंता हीरा लाल गुप्ता ने किया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें