Mansukh Mandaviya

Vaccine Plant: अहमदाबाद जायडस बायोटेक पार्क का राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया दौरा

Vaccine Plant: केंद्रीय जलमार्ग राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क का दौरा किया

अहमदाबाद, 05 जुलाईः Vaccine Plant: केंद्रीय जलमार्ग राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क का दौरा किया। मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि जायडस के जेडवाईसीओवी-डी को विकसित किया है। जो दुनिया की पहली डीएनए-आधारित कोरोना वैक्सीन होगी।

देेश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने हेस्टर बायोसाइंसेज लिमिटेड का भी दौरा किया। उन्होंने ट्विटर के जरिए से बताया कि हेस्टर ने कोवैक्सिन के उत्पादन के लिए भारत बायोटेक के साथ एक मसौदे पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

मंत्री मनसुख मांडविया ने उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए टीका उत्पादन में तेजी लाने के लिए जरूरी सरकारी सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।

क्या आपने यह पढ़ा.. Bhaktinagar stoppage: सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल अब भक्तिनगर स्टेशन पर ठहरेगी