World Philosophy Day: वसंत महिला महाविद्यालय मे विश्व दर्शन दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित
World Philosophy Day: समग्र दृष्टिकोण पर आधारित संगोष्ठी एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता मे छात्राओं ने उत्साह के साथ की शिरकत
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 नवंबर: World Philosophy Day: वसंत महिला महाविद्यालय, राजघाट में विश्व दर्शन दिवस के अवसर पर समग्र दृष्टिकोण पर आधारित संगोष्ठी प्रतियोगिता और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह के संबोधन से हुई. डॉ. राजेश चौरसिया ने दर्शन दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडल में गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. आम्रपाली त्रिवेदी, इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ. संजीव कुमार और पेंटिंग विभाग के प्रोफेसर सत्येंद्र शामिल थे। प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर अर्चना तिवारी, डॉ. राजेश चौरसिया, डॉ. अरविंद जायसवाल और डॉ. अनीता यादव के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का समन्वय बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राओं श्रिया सिंह, कनिष्ठा सिंह, सेजल, वर्तिका विश्वकर्मा, तान्या शर्मा और सोनल मेहता ने किया।
संगोष्ठी प्रतियोगिता में छात्राओं ने समग्र दृष्टिकोण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों में आकर्षी त्रिपाठी, निधि भारद्वाज, खुशी कुमारी, सृष्टि प्रजापति, अमन यादव, प्राची पाराशर, नीलू कुमारी, शालू साहू, शिवांगी तिवारी, अन्वेषा नायक, ज्योति और निशांत कौस्तुभ शामिल थे।पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इनमें गर्गी सूर्यवंशी, श्रिया सिंह, अनुराग सिंह, प्रतीक कुमार सुंदरम, शिवम पांडे, अनुष्का कुमारी, सिमरन यादव, अभिलाषा पांडे, तज्जाली हीरा और जेसिका चौधरी शामिल थे।
यह भी पढ़ें:-
पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रिया सिंह, द्वितीय पुरस्कार अनुष्का कुमारी, और तृतीय पुरस्कार गर्गी सूर्यवंशी को मिला। संगोष्ठी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार निशांत कौस्तुभ, द्वितीय पुरस्कार ज्योति, और तृतीय पुरस्कार अन्वेषा नायक को मिला। अंत मे प्रिंसिपल प्रोफेसर अलका सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें