Urban body general election

Urban body general election in varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में नगरीय निकाय को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक खत्म

Urban body general election in varanasi: शांति भंग करने वालों को चिन्हित कर निरूद्ध करने की कार्रवाई प्रारंभ करें: डी.एम. राजलिंगम

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 06 दिसंबरः Urban body general election in varanasi: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में मैदागिन टाउनहॉल सभाकक्ष में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में कहा कि प्रशासन स्वतंत्र निष्पक्ष एवं डी एम ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

वार्डवार समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल अधिकारियों तथा संबंधित थाना अध्यक्षों से उनके क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों, बूथों की संवेदनशीलता और उसके कारणों के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि बूथों की संवेदनशीलता निर्धारित करने में सावधानी बरतें क्षेत्र के असामाजिक, शांति भंग करने वाले तथा दबंग व्यक्ति जिनसे चुनाव को प्रभावित करने की आशंका हो उनको चिन्हित करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

ऐसे लोगों के खिलाफ 107/16 की कार्यवाही करते हुए निरूद्ध किया जाय। जिलाधिकारी ने बांग्लादेशी तथा रोहिंग्या के ठिकानों पर भी कड़ाई से छानबीन करने और उनकी एक्टिविटी पर सतर्क निगाह रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों को असलहा जमा कराने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों को असलहा जमा कराने से छूट की आवश्यकता हो उनके कारण सहित लिखित आवेदन प्राप्त करके स्क्रीनिंग कमेटी को उपलब्ध करा दें।

अवैध बैनर पोस्टर तथा वाल राइटिंग आदि सामग्रियों को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये जोनवार एसीपी, जोनल अधिकारी तथा सम्बन्धित एसीएम की टिम गठित करने के निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बूथ विजिट करने का निर्देश देते हुए भवन की स्थिति, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, रैम्प आदि की जांच करने को कहा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि मतदाताओं को उनके बूथ की जानकारी उपलब्ध करायें। बैठक में डीसीपी मुख्यालय, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी, सहायक नगर आयुक्त तथा जिला प्रशासन,पुलिस तथा नगर निगम के सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा….. Illegal gas refilling busted in varanasi: वाराणसी में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, पढ़ें पूरी खबर…

Hindi banner 02