UNESCO World Poetry Day

UNESCO World Poetry Day: वी सी डब्लू मे यूनेस्को विश्व कविता दिवस पर साहित्यिक महोत्सव सम्पन्न

UNESCO World Poetry Day: प्राचार्य प्रो अलका सिंह ने साहित्यिक महोत्सव एवं विश्व कविता दिवस के महत्व को रेखांकित किया

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 मार्च:
UNESCO World Poetry Day: वसंत महिला महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग और पिटारा: स्कूल ऑफ हैप्पीनेस के द्वारा यूनेस्को विश्व कविता दिवस के अवसर पर साहित्यिक महोत्सव का आयोजन किया। प्रारंभ मे प्राचार्य प्रो अलका सिंह ने साहित्यिक महोत्सव एवं विश्व कविता दिवस के महत्व को रेखांकित किया और कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि व वक्ता डॉक्टर फिरोज, सहायक आचार्य, संस्कृत विभाग, कला संकाय का स्वागत किया. आपने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सफल सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. सौरभ कुमार सिंह, डा. जितेंद्र लालवानी और योगेंद्र जैन ने आमंत्रित अतिथि वक्ता को सम्मानित किया.

अवसर पर डॉक्टर फिरोज ने कहा कि महाविद्यालय परिसर की सकारात्मक ऊर्जा छात्राओं के अध्ययन के लिए समुचित वातावरण को दर्शाती है, यूनेस्को द्वारा विश्व कविता दिवस के आयोजन के प्रारंभ के उद्देश्य को बताया ताकि काव्य संगरक्षण, काव्य पठन पाठन और काव्य को बढ़ावा दिया जा सके। डॉक्टर फिरोज ने कविता लेखन के लिए आवश्यक तत्वों को छात्राओं को बताया. इसके अंतर्गत शक्ति, निपुणता एवं अभ्यास तत्व की विवेचना की।

BJ ADVT

साहित्यिक महोत्सव एवं कविता पाठ के द्वारा यश प्राप्ति, आनंद की अनुभूति एवं व्यवहार जानने की बात कही। आपने स्वलिखित हिंदी कविता (मेरा हिंदुस्तान) और उज्जैन में आयोजित कालिदास महोत्सव में संस्कृत भाषा की कविता की प्रस्तुति द्वारा छात्राओं को काव्य पाठ के लिए प्रेरित किया।

अवसर पर फ़्रेंच विभाग के डा. संदीप पांडे ने विक्टर ह्यूगो की फ्रेंच कविता ‘दमें देलोब’ का पाठ किया। अंत में प्रश्न-उत्तर के दौरान छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की स्नात्तकोत्तर की छात्रा खुशी बिनानी एवं शिवांगी मौर्या ने किया। अंत मे धन्यवाद संचालिका दास ने दिया.

यह भी पढ़ें:- Techno Pharma Conference: आई आई टी बी एच यू मे टेक्नो फॉर्मा कांफ्रेंस आयोजित

साहित्यिक महोत्सव के इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, साहित्यिक हस्तियों एवं साहित्यिक लेखकों के अभिनव संबंधी प्रतियोगिता एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया । निबंध लेखन प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान वंशिका पांडेय, द्वितीय स्थान सोना भारती तथा तृतीय स्थान गरिमा सिंह ने प्राप्त किया। महाविद्यालय की 20 से अधिक स्नातक और स्नात्तकोत्तर की छात्राओं ने अपने स्वरचित और विभिन्न भाषाओं में कविता पाठ प्रस्तुत किए।

इस दौरान प्रो. विभा जोशी, अंग्रेजी विभाग के सदस्य प्रो.मंजरी, प्रो. सौरभ सिंह, डॉ. रचना पांडेय, डॉ. विशाल, डॉ. तूबा मसूद, और पिटारा के विभिन्न प्राध्यापक डॉ. शाहिना, डॉ. किरण तिवारी, डॉ.संदीप पाण्डेय, योगेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे.
महोत्सव के सफल संचालन में महताब अहमद और मनोज कुमार ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें