राज्य सरकार शिक्षा पर 32,719 करोड़ खर्च करेंगी, छात्रों को फ्री में देगी टैबलेट (Tablet)

Tablet

राज्य सरकार शिक्षा पर 32,719 करोड़ खर्च करेंगी, छात्रों को फ्री में देगी टैबलेट (Tablet)

अहमदाबाद, 03 मार्चः राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग के लिए 32,719 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है इसके तहत छात्रों को फ्री में टैबलेट (Tablet) उपलब्ध करवायेगी राज्य में अभी तक का यह सबसे बड़ा बजट है जिसमें रोजगार से लेकर कृषि संबंधी बहुत से प्रावधान किये गये हैं वहीं शिक्षा क्षेत्र के लिए भी सरकार ने बड़ी घोषणाएं की है

सरकार ने कहा है कि वह कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेनेवालों तकरीबन 3 लाख छात्रों को टैबलेट (Tablet) देने के लिए 200 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है इसके अतिरिक्त राज्य की 2000 प्राथमिक पाठशालाओं के बिजलीकरण तथा पेयजल सुविधा पर 272 करोड़ रूपये खर्च करेगी

राज्य सरकार ने राइट टू ऐज्युकेशन एक्ट के अंतर्गत राज्य की निजी पाठशालाओं में प्रवेश लेनेवाले छात्रों के लिए 567 करोड़ रूपये आवंटित किये हैं वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा पाठक्रमों में छात्रों को ट्यूशन फीस, हॉस्टेल और भोजन खर्च में शिष्यवृत्ति सहायता के तौर पर 287 करोड़ रूपये आवंटित किये हैं

वहीं 11 लाख से भी अधिक छात्रों के लिए एसटी बस फी पास कन्सेंशन के लिए 2,205 करोड़ और कॉलेज के पहले वर्ष में प्रवेश लेने वाले तकरीबन 3 लाख छात्रों को टैबलेट (Tablet) देने के लिए 200 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है

Whatsapp Join Banner Eng

राज्य सरकार ने बजट में निवासी पाठशालाओं जैसे कस्तूरबा गांधी, बालिका विद्यालय, मॉडल स्कूल और आश्रम पाठशालाओं में उत्तम प्रकार का निवासी शिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए बड़े पैमाने पर ढांचागत सुविधाओं की योजना के लिए 280 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है वहीं राज्य की 2000 प्राथमिक पाठशालाओं में बिजलीकरण एवं पेयजल की सुविधा के लिए 272 करोड़ रूपये खर्च करेगी

राज्य सरकार ने इस वित्तीय बजट में उच्चतर माध्यमिक पाठशालाओं में पढ़नेवाले सभी 19 लाख से भी अधिक छात्रों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करवाने के लिए 265 करोड़ रूपये खर्च करेगी जिन छात्रों का घर उनकी पाठशाला से एक किलोमीटर से भी अधिक दूर है ऐसे डेढ़ लाख से भी अधिक बालकों को वाहन व्यवहार की सुविधा के लिए 260 करोड़ रूपये खर्च करेगी

इसके अतिरिक्त सर्वांगीण विकास के साथ उत्तम शिक्षा प्रदान करने के लिए 3,400 पाठशालाओं में आवश्यक सुविधाओं के लिए 5 वर्ष में 1,207 करोड़ रूपये का प्रावधान तथा 11 लाख से भी अधिक छात्रों को एसटी बस फ्री पास कन्सेंशन के लिए 205 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है

यह भी पढ़ेे.. बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के बोल्ड फोटो हो रहे हैं सोशियल मीडिया पर वायरल, देंखे तस्वीरें