RPF Rajkot

RPF staff returned valuable bags of passengers: राजकोट मंडल के आरपीएफ स्टाफ ने ट्रेन एवं स्टेशन पर छूटे हुए यात्रियों के कीमती बैग लौटाए

RPF staff returned valuable bags of passengers: बैग और उसका सारा सामान जिसकी कीमत करीब 18000/- रु थी यात्री को लौटा दिया गया।

राजकोट, 16 जनवरी: RPF staff returned valuable bags of passengers: राजकोट मंडल के समर्पित कर्मचारी अपने सम्माननीय ग्राहकों को सुखद और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इसी क्रम में हाल ही में 14 जनवरी, 2022 को गाड़ी संख्या 22923 बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस के जामनगर स्टेशन आगमन पर कांस्टेबल धर्मेन्द्र को गाड़ी को चेक करने के दौरान B2 कोच मे एक लाल रंग का बैग लावारिस हालत में मिला ।

RPF staff returned valuable bags of passengers: ईमानदारी दिखते हुए उन्होने इस बैग को आरपीएफ ऑफिस में जमा करवाया। कुछ समय पश्चात पटलिया विनोदराय नामक यात्री नाम आरपीएफ पोस्ट पर आया और बताया कि गाड़ी संख्या 22923 के B2 कोच सीट नंबर 49 मे वडोदरा से जामनगर तक यात्रा के दौरान वह बैग भूलवश ट्रेन में ही भूल गया था। जानकारी के पूर्ण सत्यापन के बाद बैग और उसका सारा सामान जिसकी कीमत करीब 18000/- रु थी यात्री को लौटा दिया गया।

इसी तरह 15 जनवरी, 2022 को गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस की एस्कोटिंग पार्टी स्टाफ कांस्टेबल विजय सुहाग ने सूचना दी कि गुलाबचंद जैन नामक यात्री जो कि सुरेंद्रनगर से पत्थरिया तक यात्रा कर रहा था, वह एक ब्लेक कलर का बैग सुरेंद्रनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 03 पर भूल गया हैI

Rajkot RPF staff returned valuable bags of passengers

सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर चन्द्रजीत यादव तथा कांस्टेबल पुष्पेंद्रसिंह द्वारा तलाश करने पर यह बैग प्लेटफार्म पर रखा हुआ मिला I इसके बाद जब यात्री आरपीएफ पोस्ट-सुरेंद्रनगर पर उपस्थित हुआ तब जानकारी के पूर्ण सत्यापन के बाद बैग और उसका सारा सामान जिसमें एक लेनोवा टेबलेट व एक रेडमी कंपनी का मोबाइल शामिल था जिसकी कुल कीमत करीब 32000/- रु थी यात्री को लौटा दिया गया।

राजकोट डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित रेलकर्मियों द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही, ईमानदारी और कार्य के प्रति समर्पण की सराहना की है।

क्या आपने यह पढ़ाTerrorists attacked in texas USA: अमेरिका में आतंकी हमला, यहूदी धर्मस्थल को बनाया गया निशाना

Whatsapp Join Banner Eng