Ravindra Jaiswal Varanasi edited

मंत्री रविंद्र जायसवाल (Ravindra Jaiswal) ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में की जन सुनवाई

Ravindra Jaiswal Varanasi edited

मंत्री रविंद्र जायसवाल (Ravindra Jaiswal) ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में की जन सुनवाई


रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 2 अप्रैल:
प्रदेश सरकार के स्टांप न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल (Ravindra Jaiswal) ने कोरोना काल में अर्से बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान विजय विहार कॉलोनी नक्खीघाट के निवासी अखिलेश पांडे ने बीएमए वेल्थ शेयर कंपनी के ब्रोकर पर पंचानवे लाख की धनराशि न देने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया

Whatsapp Join Banner Eng

माल गोदाम रोड कैंट के रविशंकर सिंह ने अपनी दुकान पर दबंगों का कब्जा करने की शिकायत की जिस पर मंत्री ने एसओ कैट को कार्रवाई के लिए प्रकरण को अग्रसारित किया। सिकरौल कांड के निवासी डॉ0 आर0एस0कुशवाहा में अपनी बेटी का उत्पीड़न करने का दामाद पर आरोप लगाया जिसकी जांच के लिए मंत्री ने एसओ कैंट को जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने को निर्देशित किया।

ADVT Dental Titanium

रामनगर निवासी मनीष चौरसिया में प्रार्थना पत्र दिया कि होली से पूर्व मंडी में खड़ी उनकी ट्रक का एआरटीओ ने अकारण चालान कर दिया।

यह भी पढ़े…..12-15 वर्ष के बालकों के लिये आ गई कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine), फाइजर का दावा कहा वैक्सीन शत प्रतिशत असरकारक