Tikait car

किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की कार पर हमला, समर्थकों ने किया प्रदर्शन

Tikait hamla

किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की कार पर हमला

नई दिल्ली, 02 अप्रैलः भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत इन दिनों देश का भ्रमण कर पंचायत व जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। उनका आज राजस्थान के अलवर जिले में दो पंचायतों में जनसभा का आयोजन था। वे दोपहर में एक जनसभा को संबोधित कर कुछ गाड़ियों के साथ दूसरी सभा को संबोधित करने के लिए जा रहे हैं। इसी दौरान उन पर हमला हो गया।

ADVT Dental Titanium

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने बताया कि रास्ते में उन्हें एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया और उनपर पथराव भी किया। इस घटना में उनकी कार के शीशे टूट गये। लोंगो का कहना है कि हमलावरों ने गोलियां भी चलाई। लेकिन इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Whatsapp Join Banner Eng
Tikait car

इस दौरान राकेश टिकैत सही सलामत दूसरी जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए। राकेश टिकैत पर हमले की विरोध और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान वहाँ धरने पर बैठ गये हैं। मौके पर पुलिस को भी बुलाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें.. मंत्री रविंद्र जायसवाल (Ravindra Jaiswal) ने प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में की जन सुनवाई