Ashok Gehlot

Rajasthan government big announcement of employees: राजस्थान सरकार ने विशेष योग्यजन कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan government big announcement of employees: सरकार नेे उदयपुर में हत्या का शिकार हुए कन्हैयालाल के दोनों बेटों को नौकरी देने का निर्णय लिया

जोधपुर, 07 जुलाईः Rajasthan government big announcement of employees: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने विशेष योग्यजन कर्मचारियों को महंगाई के दौर में बड़ी राहत दी है। दरअसल गहलोत सरकार ने विशेष योग्यजन कर्मचारियों के वाहन भत्ते को 600 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है। गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया।

Rajasthan government big announcement of employees: इसके साथ ही उदयपुर में वीभत्स हत्या के शिकार हुए कन्हैयालाल के दोनों बेटों को नौकरी दिये जाने समेत अन्य विभिन्न अहम निर्णय लिये गये हैं। कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और ममता भूपेश ने प्रेस ब्रीफिंग में मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी।

क्या आपने यह पढ़ा…. 10 Pakistani boats seized from gujarat: गुजरात के इस इलाके से 10 पाकिस्तानी नावों के साथ 4 घुसपैठिए गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए उदयपुर में निर्मम हत्या के शिकार हुये कन्हैयालाल तेली के बेटों यश तेली और तरुण तेली को राजकीय सेवा में नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों को सरकारी नौकरी देने के लिए नियमों शिथिलता दी गई है। वहीं राजकीय महाविद्यालयों के संचालन और विकास के लिए राजस्थान कॉलेज एजुकेशन सोसायटी का गठन किया जायेगा।

मंत्रियों ने बताया कि कोटा की रामगंज मंडी में तकली मध्यम सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में बसे व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए 21.12 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस निर्णय से 1104 परिवारों को प्रति परिवार 1.91 लाख रुपये की विशेष अनुग्रह राशि मिलेगी। मंत्रिमंडल ने कार्मिकों की एसीपी और वेतन विसंगति आदि से संबेधित आदेशों का कार्योंत्तर अनुमोदन किया है।

Hindi banner 02