PM Modi 3

PM Modi Gandhinagar visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 29वें द्विवार्षिक शैक्षिक सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे

PM Modi Gandhinagar visit: 11 से 13 मई के दौरान गांधीनगर में आयोजित होगा 29वाँ शैक्षिक सम्मेलन

गांधीनगर, 10 मई: PM Modi Gandhinagar visit: गांधीनगर में GIFT सिटी के निकट स्थित निजानंद फ़ार्म में 11 से 13 मई के दौरान अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 29वें द्विवार्षिक शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस बार के सम्मेलन की थीम है ‘टीचर्स एट द हार्ट ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन।’ गुजरात राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में दूसरे दिन यानी 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केन्द्रीय मत्स्योद्योग, पशुपालन एवं डेयरी उद्योग मंत्री परशोत्तम रूपाला, लोकसभा सांसद सी.आर.पाटिल, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्रभाई मुंजपरा, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल, शिक्षा मंत्री कुबेरभाई डिंडोर, शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्लभाई पानसेरिया, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी एवं अन्य महानुभाव उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम के दौरान आयोजित शैक्षिक प्रदर्शनी का निरीक्षण भी करेंगे। इस प्रदर्शनी में नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2001 से 2014 तक गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में शिक्षा क्षेत्र में आमूल परिवर्तन लाने के लिए किए गए कामकाज तथा राज्य में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने के लिए उठाए गए क़दमों के संस्मरण चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें नरेन्द्र मोदी द्वारा उस समय शिक्षा क्षेत्र में की गई शाला प्रवेशोत्सव, गुणोत्सव, कन्या केळवणी (शिक्षा) रथयात्रा जैसी कुछ महत्वपूर्ण पहलें समाविष्ट हैं।

इसके साथ ही बनासकाँठा में आई भयावह बाढ़, पुलवामा आतंकी हमला, कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविरों आदि महत्वपूर्ण घटनाओं के संस्मरण भी तस्वीरों के रूप में प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा, नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किए गए संबोधन के संस्मरण भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान एजुकेशन डॉक्यमेंटरी फ़िल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन में गुजरात सहित देशभर से 91 हज़ार से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त पॉलिटिकल, सोशल, एजुकेशनल एवं कल्चर डिग्निटरीज़ और इंटरनेशनल यूनियन लीडर्स भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा… WR Summer Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए सुपरफास्ट ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें