PM Modi 1

PM Modi will inaugurates development works in gujarat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में करोड़ों के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

PM Modi will inaugurates development works in gujarat: जलापूर्ति के 734 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यास

गांधीनगर, 10 मईः PM Modi will inaugurates development works in gujarat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में 2452 करोड़ रुपए के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें शहरी विकास विभाग के 1654 करोड़ रुपए, जलापूर्ति विभाग के 734 करोड़ रुपए, सड़क एवं परिवहन विभाग के 39 करोड़ रुपए तथा खनन एवं खनिज विभाग के 25 करोड़ रुपए के विकास कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, जिनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में गुजरात की विकास यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है, विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

शहरी विकास विभाग के 1654 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

शहरी विकास विभाग द्वारा मेहसाणा के कस्बा में बनाए गए 18.46 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) क्षमता के और नागलपुर में 23.18 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तथा अहमदाबाद के बापूनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में 30 एमएलडी क्षमता के एसटीपी तथा राइजिंग मेन का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा, दहेगाम में ऑडिटोरियम तथा अहमदाबाद में एसपी रिंग रोड और मुमदपुरा क्रॉसिंग के पास फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा।

इसके साथ ही शहरी विकास विभाग के अंतर्गत अहमदाबाद के गोता और अमराइवाड़ी में नए वाटर डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशन, गैलेक्सी सिनेमा जंक्शन, देवी सिनेमा जंक्शन और नरोड़ा पाटिया जंक्शन को जोड़ने वाले फोर लेन फ्लाईओवर ब्रिज, वाड़ज और सत्ताधार जंक्शन में फोर लेन फ्लाईओवर ब्रिज, अहमदाबाद महानगर पालिका (AMC) की विभिन्न TP (नगर नियोजन), सड़कों के रिसर्फेसिंग सहित अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

जलापूर्ति विभाग के 734 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

जलापूर्ति विभाग के अंतर्गत सीपू ऑगमेंटेशन प्रादेशिक जलापूर्ति योजना पैकेज- 1.2 और 3 का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही चेसण ब्यूल पाइपलाइन तथा लाभोर एवं जलुन्द्रा समूह प्रादेशिक जलापूर्ति योजना का शिलान्यास भी किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, सड़क एवं भवन विभाग के अंतर्गत पालड़ी नवापुरा सरोडा धोळका रोड पर 39 करोड़ रुपए की लागत से तैयार रिवर ओवरब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं, खनन एवं खनिज विभाग के अंतर्गत 25 करोड़ रुपए के खर्च से नरोड़ा GIDC में ड्रेनेज कलेक्शन नेटवर्क का लोकार्पण किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा… PM Modi Gandhinagar visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 29वें द्विवार्षिक शैक्षिक सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें