National vayoshree scheme: निःशुल्क पंजीकरण/परीक्षण हेतु 17 से 30 सितंबर तक विकास खंड स्तर एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित

National vayoshree scheme: वृद्धजन अधिक से अधिक संख्या में निःशुल्क पंजीकरण/परीक्षण कराने हेतु तिथिवार आयोजित कैंप में उपस्थित होकर योजना अंतर्गत पंजीकरण कराये

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 14 सितंबरः National vayoshree scheme: सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत जनपद के वरिष्ठ जनों जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है उनके दैनिक जीवन को सुगम बनाए जाने हेतु फोल्डिंग व्हीलचेयर, कृत्रिम दांत, कमोड सहित व्हीलचेयर, फूड केयर किट, कमोड सहित चेयर/स्टूल स्पाइनल सपोर्ट, सिकिलान फोम तकिया, नी ब्रेस, लम्बोसैकर्ल बेल्ट, छड़ी, सर्वाइकल कॉलर, रोलेटर आदि निःशुल्क वितरण किया जाना है।

National vayoshree scheme: मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि योजना के पंजीकरण हेतु आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (बीपीएल श्रेणी या सभी स्रोतों से मासिक आय रुपया 15000/- से कम, जो राजस्व विभाग, सांसद, विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत किया जा सकता है। ऐसे वृद्धजन अधिक से अधिक संख्या में निःशुल्क पंजीकरण/परीक्षण कराने हेतु तिथिवार आयोजित कैंप में उपस्थित होकर योजना अंतर्गत पंजीकरण कराये।

क्या आपने यह पढ़ा.. Western railway season ticket: पश्चिम रेलवे द्वारा 15 सितम्‍बर 2021 से गैर-उपनगरीय खंड की चुनिंदा ट्रेनों में सीजन टिकट जारी करने का निर्णय

उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय दुर्गाकुंड, 18 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से कमपोजिट विद्यालय अर्दली बाजार (एलटी कॉलेज परिसर में), 20 व 21 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से विकास खंड परिसर आराजीलाइन, 22 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से विकासखंड परिसर बड़ागांव, 23 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे विकासखंड परिसर चिरईगांव, 24 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से विकासखंड परिसर चोलापुर, 25 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से विकासखंड परिसर हरहुआ, 27 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान खुशीपुर (विकास खंड काशी विद्यापीठ हेतु), 28 व 29 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से विकास खंड परिसर पिंडरा, 30 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से विकास खंड परिसर सेवापुरी में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng