सांसद ने किया 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन

Road sefty month Dhanbad

रिपोर्ट: शैलेश रावल
धनबाद, 16 जनवरी:
धनबाद। बढ़ती सड़क दुर्घटना और उसमें होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से 18 जनवरी से 17 फरवरी तक 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्घाटन आज सांसद पशुपतिनाथ सिंह, उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने समाहरणालय के सभागार में दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के बाद सांसद की अध्यक्षता में सभी लोगों सड़क सुरक्षा की 18 सूत्री प्रतिज्ञा ली। सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा के 18 बिंदुओं को ध्यान में रखकर लोग दुर्घटना से बच सकते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

सड़क सुरक्षा की 18 सूत्री प्रतिज्ञा

सांसद ने सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा दिलाई। इसमें शराब के नशे में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को साथ रखने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, यातायात सिग्नलों का पालन करने, येलो लाइन को पार नहीं करने, तेजी और लापरवाही से वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय राहगीरों, मुख्य रूप से बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर विशेष ध्यान रखने की शपथ दिलाई। साथ ही एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन को आगे जाने के लिए रास्ता देने, आंखों का नियमित रूप से जांच कराने, थकावट या तनाव होने पर वाहन नहीं चलाने, वाहन को हमेशा फिट रखने, यात्रियों के साथ मित्रवत और सहायक बनने, स्कूल अस्पताल जैसे हॉर्न निषेध क्षेत्रों में हॉर्न नहीं बजाने, सड़क लेन के अनुशासन का पालन करने, वाहन चलाते समय गति सीमा साईनेज का पालन करने, सड़क पर निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन नहीं करने, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखने पर उसकी मदद करने तथा सड़क सुरक्षा और यातायात के सभी नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़े…..पीएम मोदी चुने गए सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष