Mount abu crater problem

Mount abu crater problem: गहरे गड्ढे से क्षतिग्रस्त हुए मार्ग को भरने का काम हुआ शुरू

Mount abu crater problem: अधिकारियों के द्वारा आज देर शाम तक इस गड्ढे को भरने की बात कही जा रही हैं

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 28 सितंबरः Mount abu crater problem: माउंट आबू के चुंगी नाका से होकर शहर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर उभर आए गड्ढे को भरने का काम शुरू हो चुका है। स्थानीय प्रशासन व रुड़ीप के द्वारा युद्ध स्तर पर इस कार्य को किया जा रहा हैँ।

अधिकारियों के द्वारा आज देर शाम तक इस गड्ढे को भरने की बात कही जा रही हैं। लेकिन ऐसा लग नहीं रहा कि यहां पर आज देर रात तक भी वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाएगी क्योंकि भरने के बाद इसी गड्ढे पर पक्का मार्ग बनाना पड़ेगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Uttarakhand Rail Project: रेल राज्यमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं के संबंध में चर्चा की

हालांकि इसके लिए प्रशासन ने सैलानियों सहित अन्य लोगों को माउंट आबू में दो-तीन दिन तक नहीं आने के लिए भी कहा हैं। लेकिन वाहनों का वैकल्पिक मार्ग से आने जाने का विकल्प खुला रखा गया हैं।

Whatsapp Join Banner Eng