Varanasi 7

MoU signed for chandauli research: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में हुआ एमओयू समझौता

  • डॉ राजीव जायसवाल और डॉ ओम प्रकाश होंगे क्षेत्रीय अनुसंधान कर्ता

MoU signed for chandauli research: चंदौली जिला की शैल कला का अध्ययन और अभिलेखन परियोजना का भी हुआ शुभारंभ

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 14 सितम्बर: MoU signed for chandauli research: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली और वसंता कॉलेज फॉर वीमेन के मध्य अनुसंधान हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। दोनों संस्थाओ के द्वारा पड़ोस के चंदौली जिले की शैल कला पर गहन शोध किया जायेगा। इस अवसर पर ‘चंदौली जिला की शैलकला का अध्ययन और अभिलेखन’ पर आधारित परियोजना का भी आरंभ किया गया। इस परियोजना के क्षेत्रीय अनुसंधाता, पुराविद् डॉक्टर राजीव जायसवाल के साथ डॉक्टर ओमप्रकाश होंगे।

इस समारोह में विशिष्टव्याखान प्रसिद्ध पुराविद् एवं शैलकला विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर वी एच सोनावने, एम एस विश्वविद्यालय, वड़ोदरा ने दिया। आपने विश्व में भारतीय शैलकला की प्राचीनता एवं क्षेत्रानुसार उनकी विविधताओं एवं उसमें निहित तत्त्वों से परिचय करवाया। साथ ही आपने उसके समुचित एवं गूढ़ अध्ययन पर बल दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली के आदि दृश्य विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर रमाकर पन्त ने शैलकलाओं द्वारा भारतीय बौद्धिक सम्पदा, प्राचीनता एवं तत्संबंधी विषयों पर प्रकाश डाला। आपने इनके अभिलेखीकरण की आवश्यकता को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सम्वेदना सिंह, अतिथियों का स्वागत प्राचार्या प्रोफ़ेसर अलका सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर राजीव कुमार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर शोध अधिकारी डॉक्टर दिलीप संत, प्रोफ़ेसर शीला सिंह, प्रोफ़ेसर रंजना सेठ, प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव, प्रो संजीव कुमार, प्रो अंजना सिंह, प्रो बंदना झा, डॉक्टर सुशीला भारती, डॉक्टर ओमप्रकाश, डॉक्टर निरांजना श्रीवास्तव, डॉक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। इस महत्वपूर्ण समारोह में लगभग 200 प्रतिभागी गण उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा….. Bihar firing injured: बिहार में ‘बेखौफ’ हुए बदमाश, खुलेआम चलाई गोलियां…

Hindi banner 02