evgeny tchebotarev aiwuLjLPFnU unsplash

आपकी गाड़ी से मोबिल चू रहा है_साहब, तो हो जाइए सावधान। अपराधियों की यह नई Modus Operandi है।

evgeny tchebotarev aiwuLjLPFnU unsplash

रिपोर्ट: शैलेश रावल, धनबाद
धनबाद, 12 जनवरी:
यदि आपसे कोई कहे कि “आपकी गाड़ी से मोबिल चू रहा है साहब” तो हो जाइए सावधान। अपराधियों की यह नई Modus Operandi है।

यही Modus Operandi अपना कर अपराधियों ने वीटी इन्फ्रा के चालक को चकमा देकर कार से उड़ाए 3.60 लाख रुपए

आज शक्ति मंदिर में दर्शन करने के लिए आए वीटी इन्फ्रा (15 एकर्स) के दीपेश ठक्कर की कार से अपराधियों ने चालक को चकमा देकर ₹3,60,000 उड़ा लिए।

भुक्तभोगी अपनी पत्नी के साथ किया कंपनी की कार JH 10 CA 6020 में सवार होकर शक्ति मंदिर में माता के दर्शन के लिए आए थे।

Whatsapp Join Banner Eng

इस बीच अपराधियों ने उनके वाहन चालक को मंदिर के बाहर यह कह कर बरगला दिया कि देखो ड्राइवर साहब, आपकी गाड़ी से मोबिल चू रहा है।

ड्राइवर गाड़ी से उतर कर यह देखने में व्यस्त हो गया कि मोबइल कहां से चू रहा है। मौका पाकर अपराधी गाड़ी में रखें 3.60 लाख रुपये लेकर चंपत हो गए।

व्यवसाई को घटना की जानकारी तब लगी, जब वह मंदिर से माता के दर्शन कर वापस गाड़ी में बैठा। उन्होंने चालक से पूछताछ किया तो चालक ने घटना के बाबत पूरी जानकारी दी। व्यवसाई ने बैंक मोड़ थाना पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़े…..आध्यात्म द्वारा सामाजिक सम्पोषण का स्वप्न