Literary poetry seminar

Literary poetry seminar: साहित्यिक संस्था ‘जिला अदब गोशा बड़वानी’ द्वारा साहित्यिक काव्य-गोष्ठी आयोजन

  • “सदा तय्यार रहता हूं,वतन पे जान लुटाने को”

Literary poetry seminar: जिले के विभिन्न शहरों से जुड़े शायरों एवं कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं

अहमदाबाद, 02 फरवरीः Literary poetry seminar: जिले की साहित्यिक संस्था ‘जिला अदब गोशा बड़वानी’ के तत्वाधान में नगर में एक साहित्यिक काव्य गोष्ठी आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न शहरों से जुड़े शायरों एवं कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता निजाम बाबा ने की और संचालन युवा शायर वाजिद हुसैन साहिल ने किया।

सर्वप्रथम रिजवान अली रिजवान ने नात पढ़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेंधवा के शायर जुनैद अह़मद ‘जुनैद’ ने शेर सुनाते हुए कहा कि “सदा तय्यार रहता हूं, वतन पे जां लुटाने को”, राजपुर के नौजवान शायर रिज़वान अली ‘रिज़वाँ’ ने अपने कलाम में कहा “ठहरते भी भला कैसे वो दिल के बाला ख़ानों में, उन्हें मेरी निगाहों से उतर जाने की जल्दी थी”।

शायर वाजिद हुसैन ‘साहिल’ ने अपनी गजल में कहा “क़ारी के हर गुमान से आगे निकल गया, किरदार दास्तान से आगे निकल गया, ख़रगोश अब की बार भी सोता ही रह गया, कछुआ फिर इत्मीनान से आगे निकल गया” विशाल त्रिवेदी ‘आदिल’ ने अपनी रचना में कहा “यार अपने इस तरफ के उस तरफ, दोस्ती की सब खु़मारी जा चुकी” पवन शर्मा ‘हमदर्द’ ने अपनी रचना में कहा “बहुत लग रहा हैं डर आ जाओ,काम बहुत होगा मगर आ जाओ,नजरे थक गई इंतजार करते करते,बहुत हो गई देर अब घर आ जाओ”।

हाफ़िज़ अहमद ‘हाफ़िज़’ ने सुनाया “आज नहीं तो कल निकालेगा, हर मुश्किल का हल निकालेगा,तुमको कोशिश करनी होगी,फिर कहीं जा के तल निकालेगा” सेंधवा के शाकिर शेख़ ‘शाकिर’ ने शेर सुनाते हुए कहा “सितम करने वाले ज़रा तू भी सुन ले, कभी ना कभी तो तेरी मात होगी” शहबाज शैख ने शेर सुनाते हुए कहा “तुमको भी उनसे ही मिलना होता है,जिससे हर दिन अपना झगड़ा होता है, उसके गांव की एक निशानी ये भी है, हर मटके का पानी मीठा होता है”।

इसी बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छोटा मुन्ना शैख़ और विशिष्ट अतिथि हाजी कालू कुरेशी, हाजी का़दर खत्री, जावेद निर्बाण, अफज़ल अली सहित बड़ी संख्या मैं श्रोता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वाजिद हुसैन साहिल ने सबका आभार व्यक्त किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Best CM Survey: देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं योगी आदित्यनाथ, जानें नंबर 2 और 3 पर किसका है नाम…

Hindi banner 02