Lecture on importance of nutrition: वी के एम में न्यूट्रिशन की महत्ता पर आयोजित हुई व्याख्यान
Lecture on importance of nutrition: आई एम एस बी एच यू की डॉ अनुराधा राय ने स्वास्थ्य संवर्धन एवं जागरुकता पर दिया उपयोगी व्याख्यान
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 सितंबर: Lecture on importance of nutrition: वसन्त कन्या महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अर्न्तगत “न्यूट्रिशन एण्ड प्रीकन्सेप्शनल काउन्सिंलिंग” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता डॉ0 अनुराधा राय, एसोसिएट प्रोफेसर प्रसूति तन्त्र विभाग ने बताया कि प्रीकन्सेप्शनल अवस्था मे उचित खान-पान, शारीरिक व्यायाम जीवन शैली में परिवर्तन स्वास्थ्य संवर्धन के साथ जागरूकता तथा परामर्श को भी महत्व दिया जाना चाहिए।उन्होने छात्राओ की मेन्सट्रुअल हेल्थ, से सम्बंधित व्यक्तिगत समस्याओ का भी व्यवहारिक सुझाव दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 रचना श्रीवास्तव ने छात्राओं को राष्ट्रीय पोषण माह की महत्ता से अवगत कराया। गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ0 संगीता देवड़िया ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय पोषण माह की थीम से अवगत कराया। इस वर्ष का थीम समग्र पोषण, पूरक आहार, वृ़िद्ध निगरानी पोषण भी पढ़ाई भी….जैसे बिन्दुओ पर केन्द्रित है। विषय प्रस्तुति एवं संचालन डॉ0 गरिमा उपाध्याय द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि इस वर्ष का पोषण माह किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:- Arya Jha: आर्या झा रूस मे आयोजित इकोनामिक फोरम मे हिस्सा लेने हुई रवाना
30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य उचित एवं समग्र पोषण के माध्यम से एक विकसित, स्वस्थ एवं सशक्त परिवार, समाज एवं देश का निर्माण करना है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 प्रियंका द्वारा किया गया। अवसर पर डॉ. अंशु शुक्ला, डॉ. सुनीता दीक्षित एवं शोध छात्रा जाहनवी सहयोगी कर्मचारी योगिता, सोनी, पदमा के साथ-साथ महाविद्यालय की समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें